Sunday, June 19, 2011

रिकॉर्ड्स इन वेटींग


मिशन वेस्टइंडीज़ पर अगर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा तो फिर कई रिकॉर्ड्स ..धोनी के धुरंधरों के नाम होंगे... हालांकि इस दौरे पर सचिन तेंदुलकर को अपना सौवां शतक पूरा नहीं कर सकेंगे... लेकिन दूसरे कई खिलाड़ी रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं... जिसमें हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं। टर्बनेटर हरभजन को टेस्ट मैचों में 400 विकेट पूरे करने के लिए अब सिर्फ 7 विकेट और चाहिए .... फिलहाल भज्जी 93 टेस्ट मैचों में 393 विकेट ले चुके हैं... और अगर वो 400 विकेट लेने में कामयाब हो जाएंगे... तो ये उपलब्धि हासिल करने वाले भज्जी भारत के तीसरे और दुनिया के 11 वें गेंदबाज बन जाएंगे। इसी तरह से कैरेबियाई दौरे पर इशांत शर्मा के पास भी टेस्ट मैचों में 100 विकेट हासिल करने का मौका होगा... ईशांत 90 विकेट अपने नाम कर चुके हैं... कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी इस दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में 8 हज़ारी बन सकते हैं... लक्ष्मण 8000 रन बनाने से सिर्फ 97 रन दूर हैं...अब तक 120 टेस्ट मैचों में लक्ष्मण 7903 बना चुके हैं... कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरा करने के लिए 75 रन की जरूरत है। और ये उपलब्धि हासिल करते ही वो पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे.. जिसने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए हैं...इतना ही नहीं मिशन वेस्टइंडीज़ पर अगर राहुल द्रविड़ के बल्ले से 300 और रन निकले तो फिर द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे। फिलहाल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 12063 रन बना चुके हैं....साथ ही द्रविड़ एक सेंचुरी लगाते ही आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के 32 शतकों की बराबरी भी कर लेंगे।

No comments:

Post a Comment