Tuesday, June 14, 2011

चोटों से परेशान BCCI


भारतीय क्रिकेट इन दिनों चोटिल खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त से परेशान है....टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को चोट ने बीसीसीआई को भी ज़ोर का झटका धीरे से दे डाला है...यही वजह है कि अब क्रिकेट के हुक्मरानों ने खिलाड़ियों की चोट को Manage करने के लिए...Leading Software Company INFOSYS का सहारा लेने का फैसला किया है...खिलाड़ियों की चोट से परेशान बीसीसीआई ने अब तौबा कर ली है... बार-बार खिलाड़ियों की चोट से हो रहे नुकसान से बोर्ड सकते में है... यही वजह है कि बीसीसीआई ने अब चोटिल खिलाड़ियों का लेखा-जोखा तैयार करने का फैसला कर लिया है... लाइव इंडिया को अपने सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने...दुनिया की Leading Software Company 'INFOSYS' से करार करने का फैसला किया है... करार के मुताबिक बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की चोट को Manage करने के लिए...INFOSYS से 'PLAYERS INJURY PROFILER' नाम का Software तैयार करने की बात कही है...बीसीसीआई ने INFOSYS से करार करने की ज़िम्मेदारी...टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकैडमी के चेयरमैन अनिल कुंबले को सौंपी है... कुंबले इन दिनों INFOSYS के आला अधिकारियों से संपर्क में हैं...और वो बेंगलुरू में 'PLAYERS INJURY PROFILER SOFTWARE' बनवाने की कवायद में जुटे हैं.... कुंबले के अलावा टीम इंडिया के फीज़ियो नितिन पटेल...भी इस सॉफ्टवेयर को Develop करने के लिए...INFOSYS के इंजीनियर्स का साथ देंगे.... बीसीसीआई सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक...इस सॉफ्टवेयर को तैयार कराने के पीछे सबसे बड़ी वजह है...किसी भी दौरे पर सिर्फ और सिर्फ फिट खिलाड़ियों को भेजना, ताकि इससे बोर्ड और भारतीय क्रिकेट को किसी तरह का नुकसान ना हो....

No comments:

Post a Comment