Friday, January 7, 2011
कौन बनेगा करोड़पति ?
IPL की मंडी में जमकर लगेगी बोली, दांव पर होंगे कई खिलाड़ी, लेकिन इस बार भी बाज़ी मारेंगे देसी नहीं, विदेशी खिलाड़ी...BCCI की मीलियन डॉलर लीग यानि आईपीएल सीज़न-4 के लिए एक बार फिर लगाने जा रही है क्रिकेटर्स की मंडी...8 और 9 जनवरी को बैंग्लोर में देश विदेश के कुल 350 क्रिकेटर्स की किस्मत का फैसला होगा....लेकिन इस बार IPL फ्रेंचाइज़ीज़ विदेशी प्लेयर्स पर दांव खेलने का मन बना चुके हैं...नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया...साउथ अफ्रीका...श्रीलंका और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को लेकर...सबसे ज़्यादा दांव पेंच चलने की उम्मीद जताई जा रही है....सीज़न-4 के लिए होने वाली नीलामी के लिए भारत के कुल 48 TOP MOST CRICKETERS की किस्मत दांव पर होगी.....ये वो क्रिकेटर्स होंगे जिनका आईपीएल की 10 फ्रेंचाइज़ी में से किसी न किसी टीम के साथ जुड़ना तय माना जा रहा है....हालांकि सीज़न-4 के लिए होने वाली नीलामी में इस बार भी दबदबा कंगारूओं का ही रहेगा...क्योंकि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने जिन क्रिकेटर्स को नीलामी की फेहरिस्त में जगह दी है...उनमें सबसे ज़्यादा यानि कुल 75 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से ही हैं...ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के सबसे ज़्यादा 53 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी...इसके अलावा श्रीलंका के कुल 49 खिलाड़ी नीलामी में शरीक होंगे...इसी तरह न्यूज़ीलैंड के 31...वेस्टइंडीज़ के वेस्टइंडीज़ के 29....बांग्लादेश के 18...ज़िम्बाब्वे के 8...आयरलैंड और हॉलैंड के 1-1 खिलाड़ी खुद पर नीलामी में बोली लगावाएंगे....मतलब साफ है...आईपीएल सीज़न-4 में होने वाली नीलामी में जहां कुल 262 विदेशी खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी....वहीं इस दौरान कुल 48 भारतीय क्रिकेटर्स नीलाम किए जाएंगे....यानि दाम तो दाम..नीलामी के मामले में भी विदेशी क्रिकेटर्स भारतीय क्रिकेटर्स पर भारी पड़ सकते हैं.....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment