Monday, January 3, 2011

क्रिकेट की मंडी


आईपीएल सीज़न-4 की नीलामी में ... कुल क्रिकेटर्स की गिनती ने तो देसी क्रिकेटर्स को मात दी ही है। लेकिन सीज़न-4 में कमाई के मामले में भी ... विदेशी खिलाड़ियों का पलड़ा देसी खिलाड़ियों पर भारी रहेगा। हकीकत ये है कि नीलामी में शरीक हो रहे कुछ चुनिंदा भारतीय क्रिकेटर्स को छोड़ दिया जाए ... तो ज़्यादातर भारतीय क्रिकेटर्स की ... Base Price विदेशी क्रिकेटर्स से आधी ही है। क्रिकेट की मेगा लीग...के लिए होने वाली नीलामी में....खिलाड़ियों की ब्रिकी के मामले में विदेशियों ने तो पहले ही बाज़ी मार ली है... लेकिन लगता है...कि कमाई के मामले में भी सीज़न-4 में बाज़ी विदेशी खिलाड़ियों के ही हाथ लगेगी.... महेंद्र सिंह धोनी समेत भारत के सात खिलाडि़यों को पहले ही उनकी टीमों ने सीज़न-4 के लिए बरकरार रखा है... यानि नीलामी वाले दिन सिर्फ 49 भारतीय खिलाडि़यों की ही बोली लगाई जाएगी... लेकिन...वो भारतीय खिलाड़ी जो सीज़न-4 के लिए ऑक्शन पूल में उतरेंगे...उन्हें कमाई के मामले में विदेशियों से कड़ी टक्कर मिलेगी...
मसलन...ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाडि़यों एडम गिलक्रिस्ट...ब्रेट ली और शॉन मार्श की बेस प्राइस चार लाख यूएस डॉलर..यानी करीब 1 करोड़ 78 लाख आंकी गई है....
बेस प्राइस के मामले में इंग्लिश खिलाड़ियों ने कंगारूओं को भी पछाड़ दिया है....क्योंकि, इस बार 6 अंग्रेज़ खिलाडि़यों की बेस प्राइस चार लाख डॉलर यानि एक करोड़ 78 लाख रखी गई है....जिनमें जेम्स एंडरसन, केविन पीटरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्रेम स्वान, ल्यूक राइट और माइकल यार्डी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं...इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड के तीन, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के दो-दो खिलाडि़यों का बेस प्राइस भी एक करोड़ 78 लाख रूपए रखा गया है.... इनमें वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भी शामिल हैं, जो पहली बार आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे....एक करोड़ 78 लाख की बेस प्राइस वाली लिस्ट में...साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ...और एबी डीविलियर्स...श्रीलंका के महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान...वेस्ट इंडीज के लारा और क्रिस गेल...न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी, ब्रैंडन मैक्कुलम और रॉस टेलर शामिल हैं....साफ है...सीज़न-4 में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान...अगर बड़े-बड़े दामों में...विदेशी खिलाड़ी खरीदें जाएं....तो आश्चर्य मत कीजिएगा...क्योंकि इस बार...आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी ही डिमांड में हैं।

No comments:

Post a Comment