Monday, November 29, 2010

IPL में कौन बनेगा करोड़पति ?


इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 4 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले बीसीसीआई ने 62 भारतीय क्रिकेटर्स का बेस प्राइस तय कर दिया है...सीज़न 4 के लिए होने वाली नीलामी में इस बार ज़्यादातर क्रिकेटर्स का बेस प्राइस रिकॉर्ड लेवल पर रखा गया है...यानि सीज़न 4 में टीम इंडिया के ज़्यादातर खिलाड़ी एक बार फिर करोड़ों में खेलेंगे... बीसीसीआई की मल्टी मीलियन लीग...यानि आईपीएल सीज़न 4 के लिए होने वाली नीलामी से पहले...बोर्ड ने तय कर दिए हैं...वो बेस प्राइस...जहां से भारतीय क्रिकेट के 62 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी... गौर करने वाली बात ये है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार....क्रिकेटर्स की बेस प्राइस में थोड़ी नहीं बहुत तब्दीलियां की गई हैं... यानि एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर्स के दिग्गजों के बीच शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति का खेल...आईपीएल सीज़न-4 के लिए 8 और 9 जनवरी को होने वाली नीलामी के मद्देनज़र, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1 करोड़ 84 लाख रूपए रखी है...1 करोड़ 84 लाख की बेस प्राइस की इस लिस्ट में शामिल हैं...मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर...कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी...नज़फगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग...टर्बनेटर हरभजन सिंह..और सिक्सर किंग युवराज सिंह...हालांकि, 1 करोड़ 84 लाख की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में शामिल ज़्यादातर खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइज़ी सीज़न 4 के लिए रिटेन कर सकती है... ऐसे हालात में तमाम फ्रेंचाइज़ीज़ को उन्हें रिटने करने की कीमत अलग से चुकानी होगी...
दूसरी कैटेगरी एक करोड़ 30 लाख रूपए की है...इस लिस्ट में शामिल हैं...टी ट्वेंटी स्पेशिलिस्ट युसूफ पठान...ज़हीर खान...और सुरेश रैना...इस बीच भले ही सचिन, धोनी और सहवाग सरीखे खिलाड़ियों की बेस प्राइस एक करोड़ 84 लाख रखी गई हो... लेकिन, वो क्रिकेटर जो या तो रिटायर हो चुके हैं... या फिर जो टीम इंडिया की वनडे और टी ट्वेंटी टीम का हिस्सा नहीं हैं...उनकी बेस प्राइस सीज़न-4 में होने वाली नीलामी के लिए कम रखी गई है...मसलन, 92 लाख की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं....भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली... अनिल कुंबले...राहुल द्रविड़...और वी. वी. एस. लक्ष्मण... आईपीएल के दूसरे और तीसरे सीज़न में अच्छा प्रदर्शन ना करने का नुकसान गौतम गंभीर को भुगतना पड़ा है...गंभीर को 92 लाख रूपए की बेस प्राइस के साथ तीसरी कैटेगरी में रखा गया है...इस लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी हैं...विराट कोहली...इरफान पठान...रॉबिन उथप्पा...आशीष नेहरा...ईशांत शर्मा...और प्रवीण कुमार...चौथी कैटेगरी 46 लाख रूपए की रखी गई है... जिसमें घरेलू क्रिकेटर और भारतीय टीम के लिये खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है... बोर्ड ने पांचवीं कैटेगरी 23 लाख रूपए की रखी है...जिसमें मनप्रीत गोनी, सुदीप त्यागी, एस श्रीराम जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है... यानि अगले साल 8 और 9 जनवरी को होने वाली नीलामी में इन तमाम खिलाड़ियों की बोली...बोर्ड द्वारा तय की गई बेस प्राइस से शुरू होगी... और जो जितनी बोली लगाएगा...उसे मिलेगा उसका पसंदीदा खिलाड़ी।

No comments:

Post a Comment