वर्ल्ड क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वद्वियों के बीच ये टक्कर टेस्ट क्रिकेट की होगी...... दरअसल आईसीसी 2012 से 2020 तक का अपना फ्यूचर प्रोग्राम यानी एफटीपी तैयार करने वाली है...जिसके आधार पर टीम इंडिया को अगले 8 साल तक तकरीबन 90 टेस्ट मैच खेलने होंगे... और इस एफटीपी में पाकिस्तान का भारत दौरा भी शामिल हो सकता है... जो कि साल 2013 मार्च में खेला जा सकता है... हालांकि अभी आईसीसी ने पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाली क्रिकेट की इस सबसे बड़ी जंग के लिए अंतिम मुहर नहीं लगाई है... लेकिन अगर आईसीसी की हांगकांग में होने वाली मीटिंग में सबकुछ ठीक-ठाक रहा... तो क्रिकेट फैंस को एक बार फिर धड़कने रोक देना वाला मुकाबला दिखाई देगा...2007 के बाद ये पहला मौका होगा... जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी... आखिरी बार पाकिस्तान ने 2007 में भारत का दौरा किया था... जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ हुई थी.. जिसे टीम इंडिया 1-0 से जीतने में कामयाब रही थी... जाहिर है अगर भारत और पाकिस्तान दोनों क्रिकेट बोर्ड्स की सहमति के बाद आईसीसी इस सीरीज़ पर अपनी आखिरी मुहर लगा देती है... तो फिर मुंकिन है कि भारत में क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर अपने चरम पर होगा।
Sunday, June 26, 2011
रोमांच – ए – क्रिकेट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment