टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करके ...टीम इंडिया ने अपनी टेस्ट में बेस्ट की बादशाहत को तो और मजबूत कर लिया है...लेकिन वनडे में अपनी नंबर दो की कुर्सी को बचाने के लिए धोनी बिग्रेड को एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना होगा...क्योंकि यहां मिली शिकस्त टीम इंडिया को नंबर दो के पायदान से भी नीचे पहुंचा सकती है... क्योंकि रैंकिंग के रण में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तो हार-जीत से फर्क नहीं पड़ेगा...लेकिन अगर कहीं टीम इंडिया कंगारूओं के कोप का शिकार हो गई....तो माही के मतवाले को हार के साथ साथ वनडे में नंबर 2 की रैकिंग भी गंवानी पड़ेगी....फिलहाल वनडे रैंकिंग के आंकड़े कुछ इस तरह से हैं...
ऑस्ट्रेलिया 132 POINTS के साथ पहले नंबर पर है....जबकि टीम इंडिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका तीनों के 115 POINTS हैं....लेकिन RATING PIONTS में अंतर होने की वजह से...टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है.....
यानी साफ है कि धोनी एंड कंपनी को अपनी नंबर दो कुर्सी बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में 3-0 या 2-1 से हराना ही होगा...इतना ही नहीं सहवाग, सचिन गंभीर की गैरमौजूदगी में वनडे के घमासान के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ हार जाती है तो फिर धोनी बिग्रेड एक नहीं, दो नहीं...बल्कि सीधे चौथे नंबर पर जाकर गिरेगी....ज़ाहिर है वनडे क्रिकेट के इस इम्तिहान को पास करने के लिए टीम इंडिया की राह कतई आसान नहीं... और उसे अपनी साख को बचाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना होगा।
No comments:
Post a Comment