डेढ साल बाद आज एक बार फिर...टीम इंडिया की ड्रेस का रंग बदल गया...। चंडीगढ़ में आज टीम इंडिया के क्रिकेटर्स अपनी नई जर्सी पहनकर रैंप पर उतरे। इस जर्सी को अगले साल 2011 में होने वाले वन-डे वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया था...लेकिन अब टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज़ में भी इसी जर्सी को पहनकर उतरेगी। वैसे टीम की जर्सी के रंग में बदलाव के पीछे वजह भी खास है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ... ज्यादातर खिलाड़ियों को जर्सी का Dark Colour पसंद नहीं था। वहीं मार्च 2009 में पिछली जर्सी के रंग को बदले जाने के बाद से जब भी टीम इंडिया ने ... आईसीसी के किसी टूर्नामेंट मे शिरकत की तो उसे मुंह की खानी पड़ी।
2009 से 2010 के बीच टीम इंडिया ने ICC के तीन टूर्नामेंट्स खेले ... लेकिन तीनों में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी ... पिछली जर्सी के Dark Colour को टीम के लिए Unlucky मानते हैं। Dark जर्सी के साथ टीम के प्रदर्शन में तो गिरावट आई ही थी ... साथ ही टीम के खिलाड़ी लगातार घायल भी हो रहे थे। ज़ाहिर तौर पर Subcontinent में ही खेले जाने वाले वर्ल्डकप 2011 के मद्देनज़र ... जब टीम के खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से जर्सी का रंग बदलने की मांग की ... तो उसे तुरंत मान लिया गया।
2009 से 2010 के बीच टीम इंडिया ने ICC के तीन टूर्नामेंट्स खेले ... लेकिन तीनों में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी ... पिछली जर्सी के Dark Colour को टीम के लिए Unlucky मानते हैं। Dark जर्सी के साथ टीम के प्रदर्शन में तो गिरावट आई ही थी ... साथ ही टीम के खिलाड़ी लगातार घायल भी हो रहे थे। ज़ाहिर तौर पर Subcontinent में ही खेले जाने वाले वर्ल्डकप 2011 के मद्देनज़र ... जब टीम के खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से जर्सी का रंग बदलने की मांग की ... तो उसे तुरंत मान लिया गया।
No comments:
Post a Comment