Thursday, September 9, 2010

WAR OF CHAMPIONS


10 टीमें...
23 मैच...
एक चैम्पियन...
10 सितम्बर से साउथ अफ्रीकी सरज़मीं पर ... दनादन क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर आपको दीवाना बना देगा। क्योंकि ये मुकाबला होगा वर्ल्ड क्रिकेट की एक नहीं ... दो नहीं बल्कि पूरी दस-दस चैपियन टीमों के बीच। यहां देखने को मिलेगा विकेटों का पतझड़, चौकों औऱ छक्कों की बरसात ... और क्रिकेट के धुरंधरों का जोश।
क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर होने जा रही है चैम्पियंस की भिड़ंत... दांव पर है चैम्पियंस लीग टी 20 का ताज... जी हां...दनादन क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर आपकी सांसे रोक देगा... अफ्रीकी सरज़मीं पर बल्लेबाज़ चौके और छक्कों की बरसात करेंगे.. तो गेंदबाज़ लगाएंगे विकेटों का अंबार... 16 दिनों तक वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप टेन डोमेस्टिक टी ट्वेंटी टीमें...साउथ अफ्रीका में ज़ोर आज़माईश करती नज़र आएंगी... भारत की तरफ से चैम्पियंस लीग टी ट्वेंटी में मुंबई इंडियंस... चेन्नई सुपर किंग्स.. और बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स अपना दावा पेश करेंगी... आईपीएल की टॉप तीन टीमों के अलावा चैम्पियंस लीग में...न्यूज़ीलैंड की सेंट्रल स्टैग्स, कैरेबियन टीम गयाना, साउथ अफ्रीका की हाईवेल्ड लॉयन्स और वॉरियर्स, साउथ ऑस्ट्रेलियन रेबडैक्स, विक्टोरियन बुशरेंजर्स, और श्रीलंका के वायम्बा इलेवन्स मैदान में अपना दमखम आज़माएंगी...साल 2009 में भारत में आयोजित हुए चैम्पियंस लीग की चैम्पियन विक्टोरियन बुशरेंजर्स का दावा इस बार भी मज़बूत है... लेकिन चैम्पियंस की भिड़ंत में बाकी 9 टीमों को भी कम करके नहीं आंका जा सकता... खासकर तब, जब लीग में आईपीएल की तीन धाकड़ टीमों के अलावा... मेज़बान साउथ अफ्रीका की दो दमदार टीमें मुकाबले में उतरेंगी... ज़ाहिर है...चैम्पियंस की भिड़ंत में बाज़ीगर वही बनेगा...जो अपने नर्व्स पर काबू रखते हुए दनादन क्रिकेट में दनादन खेल दिखाएगा।

No comments:

Post a Comment