Thursday, August 19, 2010

No-Ball में नो बदलाव

दांबुला वनडे नो बॉल विवाद मामले पर क्रिकेट में नियम और कानून बनाने वाली संस्था MCC यानी Marylebone Cricket Club ने साफ कर दिया है कि विवादित नो बॉल मामले पर MCC अपने नियमों में कोई बदलाव नहीं करेगी। यानि विवादित No-Ball नियम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा ... MCC ने साफ-साफ कहा है ... कि MCC Book of Rules for Cricket के नियम 21.6 और 24.12 में किसी भी तरह की कोई तब्दीली की कोई ज़रूरत नहीं है। गौरतलब है कि दांबुला में जानबूझकर किए गए नो बॉल के बाद ... सहवाग अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे... MCC की तरफ से भेजे email में बताया गया है ... कि इसी मुद्दे पर MCC की SUB COMMITTEE ने लॉर्ड्स में एक बैठक की थी ... जहां पर क्रिकेट में नो बॉल के इस नियम में बदलाव पर चर्चा की गई ... लेकिन MCC ने पाया कि नो बॉल का नियम बिल्कुल सही है...और इसमें बदलाव करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

No comments:

Post a Comment