जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम
कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरु होने में अब सिर्फ 50 दिन का वक्त बचा है...यानी करीब दो महीने बाद दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन करेगी...लेकिन जैसे जैसे इन खेलों का वक्त नजदीक आता जा रहा है...इसकी तैयारियों को लेकर हर दिन नए खुलासा हो रहे हैं..ऐसे में सवाल यही है कि क्या भारत खेलों का सफल आयोजन करा पाएगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स का ये काउंटडाउन...वैसे तो उसी दिन शुरु हो चुका था...जब भारत को 2006 में कॉमनवेल्थ खेलो की मेज़बानी मिली थी...लेकिन अब ये काउंटडाउन...लगातार अपने आखिरी पड़ाव की ओर...तेज़ी से बढ़ रहा है...और अब से ठीक 50 दिन बाद...दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में...इस काउंटडाउन का अंत भी हो जाएगा...और इसके साथ ही खत्म हो जाएगा..वो इंतज़ार भी..जिसका भारतीय फैन्स...पिछले चार साल से कर रहें हैं...लेकिन फैन्स के इस इंतज़ार को...कॉमनवेल्थ खेलों के रहनुमाओं ने फीका कर दिया है...खासतौर पर जिस तरह से कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन को लेकर...आए दिन घोटालों की बातें सामने आ रही हैं...उसके बाद ये सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की सफल मेज़बानी कर पाएगा...क्योंकि जहां दूसरे देशों में 6 महीने पहले ही सभी तैयारियों पूरी कर ली जाती है...वहीं अब जबकि सिर्फ कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 दिन यानी दो महीने से भी कम का वक्त रह गया है...स्टेडियम तक तैयार नहीं हो सके हैं...हालांकि कुछ स्टेडियम तैयारी के नाम पर ऑर्गनाइज़िंग कमेटी को सौंपे जरुर गए हैं...लेकिन इन स्टेडियम्स की भी पोल एक ही बारिश ने खोल दी...दिल्ली का नेहरु स्टेडियम जहां...ओपनिंग सेरेमनी होनी है...एक बारिश के बाद...इसकी पोल खुल गई...तो वहीं दूसरे स्टेडियम्स का भी कुछ ऐसा ही हाल है...फिर चाहे वो रग्बी का स्टेडियम हो..या हॉकी स्टेडियम...आलम ये है कि रग्बी टीम को तो प्रैक्टिस के लिए विदेश का रुख करना पड़ा...ऐसे में ऑर्गनाइज़िंग कमेटी 2010 कॉमनवेल्थ खेलों का कितना सफल आयोजन कर पाएगी...ये फिलहाल तो सवाल ही ऩजर आ रहा है...
कॉमनवेल्थ गेम्स का ये काउंटडाउन...वैसे तो उसी दिन शुरु हो चुका था...जब भारत को 2006 में कॉमनवेल्थ खेलो की मेज़बानी मिली थी...लेकिन अब ये काउंटडाउन...लगातार अपने आखिरी पड़ाव की ओर...तेज़ी से बढ़ रहा है...और अब से ठीक 50 दिन बाद...दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में...इस काउंटडाउन का अंत भी हो जाएगा...और इसके साथ ही खत्म हो जाएगा..वो इंतज़ार भी..जिसका भारतीय फैन्स...पिछले चार साल से कर रहें हैं...लेकिन फैन्स के इस इंतज़ार को...कॉमनवेल्थ खेलों के रहनुमाओं ने फीका कर दिया है...खासतौर पर जिस तरह से कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन को लेकर...आए दिन घोटालों की बातें सामने आ रही हैं...उसके बाद ये सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की सफल मेज़बानी कर पाएगा...क्योंकि जहां दूसरे देशों में 6 महीने पहले ही सभी तैयारियों पूरी कर ली जाती है...वहीं अब जबकि सिर्फ कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 दिन यानी दो महीने से भी कम का वक्त रह गया है...स्टेडियम तक तैयार नहीं हो सके हैं...हालांकि कुछ स्टेडियम तैयारी के नाम पर ऑर्गनाइज़िंग कमेटी को सौंपे जरुर गए हैं...लेकिन इन स्टेडियम्स की भी पोल एक ही बारिश ने खोल दी...दिल्ली का नेहरु स्टेडियम जहां...ओपनिंग सेरेमनी होनी है...एक बारिश के बाद...इसकी पोल खुल गई...तो वहीं दूसरे स्टेडियम्स का भी कुछ ऐसा ही हाल है...फिर चाहे वो रग्बी का स्टेडियम हो..या हॉकी स्टेडियम...आलम ये है कि रग्बी टीम को तो प्रैक्टिस के लिए विदेश का रुख करना पड़ा...ऐसे में ऑर्गनाइज़िंग कमेटी 2010 कॉमनवेल्थ खेलों का कितना सफल आयोजन कर पाएगी...ये फिलहाल तो सवाल ही ऩजर आ रहा है...
No comments:
Post a Comment