भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल...ने इंडोनेशियन ओपन का खिताब अपने नाम कर...ना सिर्फ जीत की हैट्रिक बनाई... बल्कि साबित कर दिया...कि अगर दिल में कुछ कर गुज़रने का जज़्बा हो...तो नामुमकिन को भी मुमकिन बनाया जा सकता है... सायना ने फाइनल मुकाबले में जापान की सायूकी सातो को लगातार सेटों में 21-19, 13-21 और 21-11 से...मात देकर खिताब अपने नाम किया... सायना के लिए लम्हा बेहद खास था...क्योंकि हाल ही में दुनिया की नंबर तीन बैडमिंटन खिलाड़ी बनने वाली सायना ने...तीन हफ्तों के भीतर ही अपना तीसरा खिताब हासिल कर लिया... सायना ने इससे पहले इंडियन ओपन ग्रां प्री और सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज़ का टाईटल खिताब अपने नाम किया था... सायना के शानदार फॉर्म का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है...कि उन्होंने पिछले 15 मुकाबलों में से एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है... इंडोनेशियन ओपन का खिताब हासिल करने के अलावा..सायना नेहवाल को 18750 यूएस डॉलर....यानी करीब पौने नौ लाख की ईनामी राशी भी मिली....हालांकि, सायना की उपल्ब्धि के आगे ये रकम बेहद कम है.... लेकिन, एक बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर सायना ने हमेशा देश को पैसों से आगे रखा है... और देश के लिए कुछ कर गुज़रने का यही जज़्बा सायना को सायना नेहवाल बनाता है।
भारत का नाम ऐसे ही रोशन हो.
ReplyDeleteshe rocks !! superb !!
ReplyDelete