Wednesday, April 28, 2010

परेशान मोदी !


आईपीएल से निलंबित हुए...ललित मोदी अब बुरी तरह से कानूनी पचड़ों में उलझ चुके है.....मोदी को समझ नहीं आ रहा है....कि कैसे कानूनी दांवपेचों से निकला जाए.....और इसीलिए मोदी ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों का जवाब ढूंढने के लिए दिल्ली का रुख किया है......मोदी दिल्ली में आज दिनभर बड़े वकीलों के दर पर माथा टेकते नजर आए....आईपीएल में मोदी का रुतबा जितना बड़ा था.....कानूनी चक्रव्यूह से निकलने के लिए मोदी ने.....कानूनी दांवपेचों के उतने ही बड़े माहिर खिलाड़ियों को चुना......ललित मोदी ने सबसे पहले रुख किया एडवोकेट हरीश साल्वे का...जिनसे मोदी ने होटल ताज मानसिंह में मुलाकात की...लेकिन साल्वे से हुई मुलाकात मोदी को कोई खास तसल्ली नहीं दे पाई...लिहाज़ा बीसीसीआई के लगाए गए आरोपों का तोड़ ढूंढने के लिए....मोदी जा पहुंचे.....देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी के घर....राम जेठमलानी से करीब 1 घंटे तक सलाह-मशविरा करने के बाद मोदी का अगला पड़ाव था.....मौर्या शैरेटन होटल.....दरअसल मोदी के पास आईपीएल में फिर से अपनी पुरानी साख को पाने के लिए सिर्फ 15 दिनों का वक्त है....और मोदी आईपीएल में अपना पुराना तख्तोताज हासिल करने लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते......हालांकि हमेशा मीडिया से नजदीकियां बनाने वाले मोदी इस बार मीडिया से दूर ही नज़र आए...और अपनी मुलाकात के बारे में कुछ भी नहीं कहा...लेकिन मोदी की दिनभर की भागदौड़ कहीं न कहीं ये ज़ाहिर करती है....कि बीसीसीआई के लगाए गए आरोपों से निपटना मोदी के लिए आसान नहीं है...

No comments:

Post a Comment