Thursday, April 29, 2010

ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़


TWENTY-20 के सबसे बड़े महाकुंभ की मेज़बानी के लिए ... कैरेबियाई सरज़मीं पूरी तरह से तैयार है। बल्लेबाज़ों के चौकों और छक्कों की भरमार के लिए गेंदबाज़ों की गेंदों की धार देखने के लिए दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स ... ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के आगाज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। क्योंकि अगले 17 दिनों तक हर रोज़ देखने को मिलेगा ... वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप 12 टीमों का घमासान। डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान से बादशाहत का ताज हासिल करने के लिए ... हर टीम कैरीबियाई सरज़मी पर अपना दमखम तो आज़माएगी ही ... साथ ही विरोधी टीम के हौंसले मैदान पर पस्त हो जाएं ... इसके लिए भी क्रिकेटर शालीनता की हदें पार कर जाएंगे…तय कार्यक्रम के मुताबिक ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप में हिस्सा ले रही तमाम 12 टीमों को आईसीसी ने चार ग्रुप्स में बांटा है...
ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया हैं।
ग्रप बी में श्रीलंका, न्य़ूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे हैं ।
तो वहीं ग्रुप सी में टीम इंडिया के साथ अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका मोर्चा संभालेगी।
वहीं ग्रुप डी में मेज़बान वेस्टइंडीज़ को इंग्लैंड और आयरलैंड से चुनौती मिलेगी..
हालांकि चारों ग्रुप शुरूआती लीग राउंड में बराबरी पर नज़र आ रहे हैं ।जहां एक ग्रुप में दो दिग्गज टीमें एक पुछल्ली टीम से टक्कर लेती नज़र आएंगी। लेकिन लीग स्टेज के बाद शुरू होने वाले सुपर-8 से अंतिम चार में कौन जगह बनाएगा कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। खिताब की दौड़ में डिफेंडिंग चैपियन होने के बावजूद पाकिस्तानी चुनौती फेवरेट नज़र नहीं आ रही ... तो प्रैक्टिस मैच में ज़िम्मबाब्वे से हारने वाली ऑस्ट्रेलिया के हालात भी बिखरे हुए नज़र आ रहे हैं। ज़ाहिर है दनादन क्रिकेट के महाकुंभ का हर मैच रोमांच की नई डोज़ साथ खुशी औऱ गम की ऐसी डोज़ लेकर आएगा ... जिसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।

1 comment: