Monday, April 26, 2010

निलंबित !


मुंबई में हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में जैसा कि उम्मीद थी कुछ वैसा ही हुआ...बोर्ड ने मोदी को तो पहले ही निलंबित कर दिया था...साथ ही गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद मोदी पर आरोपों की झड़ी भी लगा दी...जिसे निकल पाना अब मोदी के लिए कतई आसान नहीं होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के ये आरोप साफ इशारा कर रहे हैं कि...बोर्ड ललित मोदी को लेकर कतई बख्शने के मूड में नहीं था...और यही वजह थी कि बोर्ड ने आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले ही... मोदी को सस्पेंड कर दिया.था..जिसके बाद मुंबई में बीसीसीआई के हैडक्वाटर में चली 2 घंटे की बैठक के बाद...ललित मोदी पर तानाशाह होने के साथ साथ कई आरोप लगे...जिनमें सबसे गंभीर आरोप था.... आईपीएल से जुड़े दस्तावाजों का गायब होना... मोदी पर लगे तमाम आरोपों की जांच का जिम्मा .बोर्ड के सीएओ रत्नाकर शेट्टी को सौंपा गया है..जो इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई कौ सौपेंगे।

हालांकि बावजूद इसके बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मोदी को भी खुद को पाक साफ रखने की पूरी मौहलत दी...प्रेस कॉन्फेंस में बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि..अगर मोदी के जवाब से बोर्ड संतुष्ट होगा तो उनके खिलाफ जांच रोकी जा सकती है... ज़ाहिर है मोदी को बोर्ड ने ये मौका भले ही दे दिया हो..लेकिन उनके लिए अपने दामन पर लगे आरोपो के बाद पाक साफ निकलना कतई आसान नही होगा.. क्योंकि न तो उन पर लगे आरोप कम संगीन हैं और नहीं उनसे बच निकलना की राह.. मोदी के सामने नजर आ रही है।

No comments:

Post a Comment