Tuesday, February 2, 2010

ताज गया लेकिन मौका बाकी है...


साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट रैंकिंग की जंग शुरू होने से पहले ..टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ...वनडे रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है..पिछले करीब डेढ साल से... वन-डे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी से ... बादशाहत का डंका बजा रहे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बादशाहत अब खत्म हो गई है। जी हां ... धोनी अब वन-डे के किंग नहीं रहे हैं ... आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में अगस्त 2008 से नंबर-1 पर मौजूद धोनी से उनका नंबर-1 वनडे बल्लेबाज़ का ताज छिन लिया है। 825 रैंकिंग प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी बन गए वनडे रैंकिंग में नए नंबर-1 बल्लेबाज़ ..जबकि 822 रैंकिंग प्वाइंट्स के साथ माही फिसल कर पहुंच गए नंबर-2 पर। दरअसल धोनी के नंबर-1 ताज छिनने के पीछे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइक हसी का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ में धमाकेधार प्रदर्शन है.. माइक हसी ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में 66.75 की औसत से 267 रन ठोंक डाले ..जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक शामिल था.... अच्छी फॉर्म के बावजूद जब किसी खिलाड़ी का ताज उससे छिन जाए ... तो उससे बड़ा बदनसीब भला और कौन हो सकता है। धोनी भी ऐसे ही बदनसीब हैं .... और इसीलिए वो अब इंतज़ार में लग गए हैं ... कि उनकी किस्मत सूरज जल्द से जल्द उगे। औऱ यही है धोनी का इंतज़ार ... दरअसल, टीम इंडिया 21, 24 और 27 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी... जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगली सीरीज़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होनी है....जहां उन्हें पांच वनडे मैचों की सीरीज़ 3 मार्च से लेकर 13 मार्च तक खेलनी है...यानी अगर माही का बल्ला एक भी मैच में चला तो ...तो तीन प्वाइंट्स का ये अंतर ..सिर्फ कुछ ही लम्हों में खत्म हो जाएगा....और माही हथिया लेंगे ..एक बार फिर से अपनी ताज...मतलब साफ है, मतवाले माही के पास मौका है...महज़ 26 दिनों के भीतर एक बार फिर....वन डे क्रिकेट की नम्बर 1 की कुर्सी पर विराजमान होने का। और हसी को मीलों पीछे छोड़ने का ...भी..

1 comment:

  1. माही को शुभकामनाएँ. विश्वास है कि वो ताज पुनः प्राप्त करेंगे.

    ReplyDelete