Saturday, January 30, 2010
IPL में सुरक्षा का सवाल
फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का वक्त धीरे धीरे नज़दीक आता जा रहा है...लेकिन, पिछले सीज़न की ही तर्ज पर इस बार भी सुरक्षा ने आईपीएल की तमाम फ्रेंचाइज़ीज़ को परेशान कर रखा है... सीज़न टू में तो लोकसभा चुनाव की वजह से लीग देश से बाहर गया... लेकिन इस बार तो देश की आंतरिक सुरक्षा ने ही फ्रेंचाइज़ीज़ की नाक में दम कर दिया है...सीज़न-3 में कंगारू खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सबसे ज़्यादा परेशान अगर कोई है...तो वो है आईपीएल सीज़न टू की विजेता टीम डेक्कन चार्जर्स... डेक्कन चार्जर्स में कप्तान एडम गिलक्रिस्ट समेत छह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं... जिनकी सुरक्षा की चिंता ने चार्जर्स को पूरी तरह डिस्चार्ज कर रखा है.... तेलंगाना समर्थकों की धमकी के बाद हैदराबाद से महाराष्ट्र शिफ्ट किए गए चार्जर्स के मुकाबलों पर अब शिवसेना की निगाहें टिक चुकी हैं.... उन्होंने खुले तौर पर चेतावनी दे डाली है कि चाहे जो भी हो जाए...लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को महाराष्ट्र में होने वाले आईपीएल सीज़न-3 में नहीं खेलने दिया जाएगा.... चार्जर्स को सीज़न थ्री में अपने दो मुकाबले नागपुर और नवीं मुम्बई में खेलने हैं....लेकिन, शिवसेना से मिली धमकी के बाद डेक्कन चार्जर्स ने बीसीसीआई को साफ लहज़े में कह डाला है कि...वो महाराष्ट्र में कोई भी मुकाबला नहीं खेलना चाहते...इस बीच ऐसा नहीं है कि सिर्फ चार्जर्स को ही मुम्बई में आईपीएल के मैच खेलने हैं... आईपीएल की कई और टीमों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मौजूद हैं... ऐसे में बहुत हद तक मुमकिन है कि डेक्कमन चार्जर्स की ही तर्ज पर आईपीएल की दूसरी टीमें भी सुरक्षा को मुद्दा बनाते हुए महाराष्ट्र में खेलने से इंकार कर दें.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
good one..
ReplyDelete