Tuesday, January 26, 2010
रेस अभी बाकी है...
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की रफ्तार ऐसी है...कि वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम दिग्गज उनसे पीछे छूटते जा रहे हैं... सबसे करीबी है उसे भी सचिन रिकॉर्ड तेंदुलकर के आसपास फटकने के लिए अब एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ेगा...टेस्ट क्रिकेट में शतकों की रेस में सचिन 45 शतकों के साथ...100 माइल प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं... सचिन की रफ्तार तेज़ है....लेकिन कंगारू कप्तान पोन्टिंग भी 39 शतकों के साथ उनका पीछा कर रहे हैं...हालांकि, जिस लिहाज से सचिन का बल्ला इन दिनों हल्ला बोल रहा है..वैसे हालात में पंटर की तमाम कोशिशें नाकाम रहने वाली हैं.... क्योंकि कन्सिसटेन्सी के मामले में सचिन पंटर से बीस साबित होते जा रहे हैं... सचिन खुद भी जानते हैं कि शतकों के मामले में पंटर उनसे महज़ छह कदमों की दूरी पर हैं... ऐसे में मास्टर ब्लास्टर भले ही इकरार ना करें...लेकिन वो जल्द से जल्द टेस्ट मैचों में 50 शतकों का आंकड़ा पार करने की फिराक में हैं...हालांकि, शतकों की रेस में पोन्टिंग भले ही कितना भी दम क्यों ना लगा लें....लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के 90 शतकों के आस-पास भी फटकना पंटर के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सच कह रहे हैं...
ReplyDeleteगणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ.
ReplyDelete