Monday, February 22, 2010

2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर खतरा

2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आतंकवाद के साए के बाद अब एक और काला बादल मंडराता नज़र आ रहा है....इस बार एशिया से क्रिकेट वर्ल्ड कप को शिफ्ट किए जाने की मांग उठी है....सुरक्षा को बहाना बनाकर एशिया से वर्ल्ड कप छिनने की बात कहने वाला शख्स कोई और नहीं...न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जस्टिन वॉन हैं....आतंकवाद के साये से परेशान पाकिस्तान ने तो पहले ही क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 की मेज़बानी से हाथ धो चुका है ... लेकिन अब आतंकवाद के इसी नाम का फायदा उठाकर भारत से भी वर्ल्डकप 2011 की मेज़बानी छीनने की साज़िश रची जा रही है। औऱ भारत से क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ की मेज़बानी छीनने की साज़िश रचने वाला और कोई नहीं है ... बल्कि है न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड। अपनी साज़िश को परवान चढ़ाने की चाहते में क्रिकेट न्यूज़ीलैंड के सीईओ जस्टिन वॉन ने बयान दिया है ... कि एशिया में वर्ल्डकप 2011 पर मंडरा रहे आतंकी खतरे को देखते हुए ... क्रिकेट न्यूज़ीलैंड औऱ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक वैकल्पिक मेज़बान बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वॉन के इस बयान के पीछे बड़ी वजह भारतीय सरज़मी पर ... इंटरनेश्नल स्पोर्ट्स इवेंट्स के आयोजन को मिल रही आतंकी धमकियां हैं। अपने इस बयान से वॉन बताना चाहते हैं कि भारतीय उपमहाद्वीप में विदेशी खिलाड़ी ... खासतौर से इंग्लिश औऱ ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को जान का खतरा है। वॉन का ये भी मानना है कि सुरक्षा के मद्देनज़र इस बात की भी गुंजाइश है ... कि 2011 वर्ल्डकप से ठीक पहले खुद किसी देश का क्रिकेट बोर्ड ... अपनी टीम को भारत में खेलने के लिए भेजने से इंकार कर दे। हालांकि फिलहाल वॉन का ये बयान सिर्फ एक पेशकश के तौर पर है ... जिसपर आईसीसी कितनी गंभीरता दिखाती है ये तो आने वाला वक्त बताएगा ... लेकिन इतना तय है कि आईसीसी के मेंबर बोर्ड होने के नाते क्रिकेट न्यूज़ीलैंड के सीईओ का ऐसा बयान देना बीसीसीआई के माथे पर चिंता की लकीरें ज़रूर खींच देगा ।

No comments:

Post a Comment