अपने पारंपरिक रूप टेस्ट और वन-डे क्रिकेट के साथ ... भले ही आईसीसी को ओलंपिक के मंच तक पहुंचने के लिए 100 साल इंतज़ार करना पड़ा हो ... लेकिन अपने सबसे नए फॉर्मेट या कहें ट्वेंटी-20 की बदौलत ... क्रिकेट का पिछली एक सदी से जारी ये इंतज़ार अब जल्द खत्म हो सकता है। साल 2003 में अपने आगाज़ के बाद से ... क्रिकेट फैन्स के दिलों में खास जगह बना चुका ट्वेंटी-20 क्रिकेट अब 2020 ओलंपिक गेम्स में शामिल हो सकता है। बस इंतज़ार है ... तो 2020 ओलंपिक में शामिल होने के लिए आईसीसी की बिडिंग का। जिसके बाद इंटरनेश्नल ओलंपिक कमेटी के मेबर्स ... क्रिकेट को 2020 ओलंपिक में शामिल किए जाने पर हरी झंडी दे देंगे। इतना ही नहीं वैनक्यूर में शुरू होने वाले ... 2010 विंटर ओलंपिक के लिए भी ओलंपिक कमेटी ने क्रिकेट को हरी झंडी दिखाते हुए ओलंपिक इवेंट के तौर पर मान्यता दे दी है। जिसका मतलब है कि इसी साल चीन में होने वाले 16वें एशियन गेम्स से ... क्रिकेट का ट्वेंटी-20 फॉर्मेट ओलंपिक इवेंट्स में अपना डेब्यू करेगा। हालांकि ओलंपिक खेल का दर्जा हासिल करने के लिए क्रिकेट को गोल्फ, कराटे और बेसबॉल जैसे दूसरे खेलों से कड़ी टक्कर लेनी पड़ी है ... ... लेकिन मौजूदा हालात में टी-ट्वेंटी क्रिकेट की हर दिन बढ़ती लोकप्रियता से ... इतना तो साफ हो गया है कि अतीत भले ही क्रिकेट के खिलाफ रहा हो ... लेकिन भविष्य सिर्फ औऱ सिर्फ क्रिकेट का है।
इसके पहले भी क्रिकेट सन् 1900 के समर ओलंपिक में शामिल किया गया था।
इसके पहले भी क्रिकेट सन् 1900 के समर ओलंपिक में शामिल किया गया था।
No comments:
Post a Comment