Monday, January 18, 2010

मट्टू का इस्तीफा


मैच फीस को लेकर ...हॉकी खिलाड़ियों का विवाद तो सुलझ गया....लेकिन इस विवाद से चोट खाई हॉकी इंडिया के अध्यक्ष एके मट्टू ने ....जख्म इतने गहरे थे ..कि मट्टू को अपना पद छोड़ कर ही इन पर मरहम लगाना पड़ा....दरअसल मट्टू पर पिछले दिनों हुए हॉकी विवाद के बाद कई आरोप लग रहे थे.....जिसमें प्लेयर्स की हड़ताल का जिम्मेदार भी ए के मट्टू को ही ठहराया जा रहा था.....हॉकी इंडिया के अध्यक्ष इन आरोपों से बेहद परेशान थे....मट्टू के मुताबिक उन्हे फेडरेशन में काम करने के लिए बिल्कुल भी आजादी नहीं थी.....और वो राजनीति से भरे इस माहौल में काम नहीं करना चाहते...लिहाज़ा उन्होंने अपना इस्तीफा IOA के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को सौंप दिया। हालांकि मट्टू का हॉकी इंडिया में कार्यकाल 7 फरवरी को खत्म हो रहा था...जिस दिन हॉकी इंडिया में चुनाव भी होने हैं...लेकिन मट्टू ने कार्यकाल से पहले ही इस्तीफा दे दिया..और फिलहाल मट्टू ने दोबारा हॉकी इंडिया में भी नहीं आना चाहते...मट्टू ने साफ कर दिया है कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता तो भी वो वापस हॉकी इंडिया में नहीं आएंगे। इसके अलावा मट्टू ने कॉमनवेल्थ ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ..और IOA..के अपने पदों से भी इस्तीफा दे दिया...यानी ..खुद लगातार गोलों की बौछार झेल रहे मट्टू ..ने अब ...इस्तीफे के जरिए ...ही इस खेल को खत्म करने का ऐलान कर दिया है..

No comments:

Post a Comment