Tuesday, January 19, 2010

'सबसे बड़ी नीलामी'

बीसीसीआई का ड्रीम प्रोजेक्ट इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा एडीशन शुरू होने में अब चंद महीनों का समय रह गया है। लेकिन T-20 क्रिकेट के महाकुंभ से पहले एक बार फिर लगने जा रही है खिलाड़ियों की बोली। मुंबई में निशाने पर होंगे....66 खिलाड़ी, जिनमें से 12 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला आईपीएल की आठ टीमें करने को पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन इस बार सबसे ज़्यादा दिलचस्पी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर है... साउथ अफ्रीका में खेले गए आईपीएल सीज़न टू में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने....वर्ल्ड क्रिकेट को दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ीयों के खेल को देखने से महरूम कर दिया था...बहरहाल, इन तमाम पहलूओं के अलावा खिलाड़ियों की निलामी का एक सबसे बड़ा पहलू है....कि क्या इस बार निलामी में सबसे ज़्यादा बोली लगने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूटेगा.... अगर हां.....तो कौन होगा वो खुशनसीब....आस्ट्रेलिया के समाचार पत्र 'सिडनी मार्निग हेराल्ड' ने इस नीलामी के दौरान सबसे अधिक महत्व पाने वाले खिलाड़ियों की एक सूची जारी की है।
अखबार द्वारा जारी सूची में वरीयता क्रम के हिसाब से खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :
केरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
उमर अकमल (पाकिस्तान)
वायने पार्नेल (दक्षिण अफ्रीका)
उमर गुल (पाकिस्तान)
इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
सकीबुल हसन (बांग्लादेश)
मोहम्मद आमेर (पाकिस्तान)
फिलिप ह्यूज (आस्ट्रेलिया) और
ग्रीम स्वान (इंग्लैंड)
तो कौन होगा वो खुशनसीब....इसे जानने के लिए हमें बस थोड़ा सा इंतज़ार करने की ज़रूरत है।

No comments:

Post a Comment