Thursday, January 21, 2010

हो गई नीलामी


आईपीएल सीज़न-3 के ऑक्शन में कई हॉट फेवरेट खिलाड़ी तो नहीं बिके...लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे ..जिन्हेइंटरनेशनल क्रिकेट का खास अनुभव ना होने के बावजूद भी टीमों ने उंचे दाम लगाकर खरीदा ....आइए नज़रडालते हैं ..आईपीएल की सेल ...के इस पूरे खेल पर--- ..

केरेन पोलार्ड- 750,000 डॉलर से अधिक, (टाईब्रेकर) -- मुंबई इंडियंस
शेन बॉन्ड- 750,000 डॉलर से अधिक, (टाईब्रेकर) -- नाइट राइडर्स
केमर रॉच- 720,000 डॉलर, डेक्कन चार्जर्स
वायने पार्नेल- 610,000 डॉलर, दिल्ली डेयर डेविल्स
मोहम्मद कैफ- 250,000 डॉलर, किंग्स इलेवन पंजाब
इयोन मोर्गन- 220,000 डॉलर, रायल चैलेंजर्स
डेमियन मार्टिन- 100,000 डॉलर, राजस्थान रायल्स
जस्टिन केंप- 100,000 डॉलर, चेन्नई सुपर किंग्स
तिषारा परेरा- 50,000 डॉलर, चेन्नई सुपर किंग्स
एडम वोग्स- 50,000 डॉलर, राजस्थान रायल्स
यूसुफ अब्दुल्लाह- 50,000 डॉलर, किंग्स इलेवन पंजाब
अशोक मनेरिया - 8 लाख रुपये -- रायल चैलेंजर्स
हरमीत सिंह- 8 लाख रुपये -- डेक्कन चार्जर्स
हर्षल पटेल- 8 लाख रुपये -- मुंबई इंडियंस

आईपीएल सीज़न थ्री के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कहीं खुशी का माहौल था...कहीं गम कामंज़र....नीलामी से पहले उम्मीद की जा रही थी, कि आईपीएल की तमाम टीमें इस बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों मेंअपनी दिलचस्पी दिखाएंगी। लेकिन, हुआ ठीक इसके उलट....67 में से 14 खिलाड़ियों की बिक्री हुई...लेकिन इसमेंएक भी पाकिस्तानी नाम शामिल नहीं था... अनदेखी के बाद, अब पाकिस्तान से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरूहो गया है। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मानना है.....कि आईपीएल ऑक्शन के दौरान उनके साथ नाइंसाफी कीगई। पाकिस्तान के खेल मंत्री ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बोली नहीं लगने को अपमानजनक बताया है।दरअसल नीलामी में पाक खिलाड़ियों को लेकर फ्रैचाइज़ी टीमों की बेरूखी की ... सबसे बड़ी वजह थी टूर्नामेंट केदौरान पाक खिलाड़ियों की मौजूदगी पर बना असमंजस। हकीकत में ज़्यादातर फ्रेंचाइज़ी इस बात को लेकरपरेशान थे कि भारत औऱ पाकिस्तान के बीच जारी मौजूदा राजनीतिक हालात में ... पाकिस्तानी खिलाड़ियों कोसीज़न थ्री में खेलने के लिए भारत का वीज़ा मिलेगा भी या नहीं। ज़ाहिर है ... किसी भी फ्रेंचाइज़ी के लिए येमुमकिन ही नहीं था कि ... पहले तो अपनी जेब से पैसे लगाकर किसी खिलाड़ी को खरीदा जाए ... और बदले में उन्हेंमिले तो सिर्फ उस खिलाड़ी का नाम।

3 comments:

  1. आभार इस जानकारी का.

    ReplyDelete
  2. अनुराग , जानकारी के लिए धन्यवाद , फ़ोंट को थोडा सा और बडा कर लीजीए पढने में सुविधा होगी सबको
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete