Friday, January 22, 2010

ये कैसा जश्न ??


चटगांव टेस्ट...भारत ने बांग्लादेश को हराया...

चारो तरफ खुशी की लहर..खिलाड़ी भी जश्न मना रहे थे..

मीडिया भी फुले नहीं समा रही थी...टीम इंडिया जो जीती थी...Total TRP मसाला...

लेकिन क्या ये जीत सराहनीय है ? टीम इंडिया, जो ICC TEST RANKINGS में नंबर 1 टीम है, ने मेमने सी दिखने वाली बांग्लादेश को हरा दिया...जो ICC TEST RANKINGS में नंबर 10 टीम है। कैसी जीत है ये जहां पहली पारी में सचिन की सेंचुरी को छोड़ दिया जाए तो टीम का स्कोर 150 का भी नहीं था...दूसरी पारी में भी बांग्लादेशी स्पीनर्स ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पानी पिला दिया। पूरे सीरीज़ में हमारे बल्लेबाज बांग्लादेशी स्पीनर्स को ऐसे खेल रहे थे जैसे किसी WORLD CLASS गेंदबाज का सामना कर रहे हों। जबकि हमारे बल्लेबाज़ अच्छे स्पीन प्लेयर्स कहे जाते हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेशी बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों की धज्जीयां उड़ा रहे थे। और हमारी फील्डिंग तो है ही माशाअल्लाह!

क्या यही है नंबर 1 टेस्ट टीम की मारक क्षमता?

क्या यही है नंबर 1 टेस्ट टीम होने का जज्बा?

शायद नहीं...कप्तान और टीम मैनेजमेंट को इसपर विचार करने की जरूरत है..तभी हम नंबर 1 टीम कहलाने के काबिल होंगे।

1 comment: