दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में... टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया पांचवा और आखिरी वनडे खराब पिच की वजह से रद्द कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के मैच रेफरी AG HURST ने श्रीलंकाई कप्तान कुमारा संगाकारा की अपील पर पांचवें वन-डे मैच को रद्द कर दिया। दरअसल मैच रद्द होने की सबसे बड़ी वजह बनी ... कोटला की खतरनाक दिख रही पिच ... औऱ उसपर मौजूद अजीबोगरीब बाउंस। फिरोज़शाह कोटला में तैयार की गई इस नई पिच पर ये पहला मैच था ... रिलेड पिच पर मैच के पहले ही ओवर में ज़हीर खान ने थरंगा को अपना शिकार बना लिया। लेकिन इसके बाद कोटला की पिच ने अपना ऐसा रंग दिखाया कि कहानी ही बदल गई। पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान को हाथ में चोट लगी, फिर थोड़ी देर बाद ही सनथ जयसूर्या भी चोटिल हो बैठे। पिच पर मौजूद UNEVEN BOUNCE बल्लेबाज़ों के लिए लगातार परेशानी खड़ी कर रहा था। लंकाई टीम के दो खिलाड़ियों के घायल होने के बाद ... लंकाई कप्तान कुमारा संगाकारा ने 24वें ओवर में ... अपने बल्लेबाज़ों को मैदान से बाहर बुला लिया। संगाकारा को मनाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने किसी की भी बात नहीं मानी ... और मैच खेलने से इंकार कर दिया। जिसके बाद मैच रेफरी ने औपचारिक तौर पर कोटला वनडे रद्द करने का फैसला किया ... और कोटला की पिच सुपर संडे को सुपर विलेन बन गई...गौरतलब है कि दिल्ली की इसी पिच पर अक्टूबर महीने में हुई चैंपियन्स लीग के मैचों के दौरान भी सवाल उठाए भी थे। लेकिन तब भी डीडीसीए अधिकारियों की तरफ से कुछ नहीं किया गया था ... बहरहाल डीडीसीए की तब की एक गलती की नज़ारा अब सभी देख चुके हैं ... डर ये भी है कि कहीं आईसीसी कोटला को ब्लैकलिस्ट ना कर दे ... क्योंकि अगर ऐसा हुआ ... तो 2011 वर्ल्ड कप में यहीं होने वाले दो मैचों का आयोजन भी रद्द हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment