Monday, December 21, 2009

माही- टीम इंडिया का लक फैक्टर


कटक के बाराबती स्टेडियम में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी ...तो उसे लक का सहारा नहीं मिलेगा....और टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए ..सिर्फ और सिर्फ अपने खेल के बूते ही ..संगकारा की सेना से लोहा लेना होगा....क्योंकि इस मैच में नही होगा ..टीम इंडिया का लकी मस्कॉट एम एस धोनी......वो धोनी ..जो होनी को अनहोनी...कर सकता है ..और होनी को अनहोनी ...वो धोनी जिसके लिए ..किस्मत खुद अने दरवाज़े खोलती है ...और जो ...अपने दम पर मिट्टी को भी सोना बना सकता है..लेकिन दो मैचों के बैन की वजह से टीम इंडिया का ये लक फैक्टर ....अब टीम के साथ नहीं होगा ..और श्रीलंकाई टीम ... टीम इंडिया के इस किस्मत कनेक्शन का पूरा फायदा उठाना चाहेगी...माही का मैजिक हर बार विरोधी टीम पर भारी पड़ता है ..राजकोट में खेल गए पहले वन डे में ..जब सहवाग को दूसरे छोर पर एक आक्रामक साथी की तलाश थी तो ..धोनी ने ..आतिशी बल्लेबाज़ करते हुए ...टीम के रन रेट को कम नहीं होने दिया......फिर नागपुर की बारी आई ..और टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया.....लेकिन माही ने अपने मैजिक ...से एक बार फिर ...मैच को पलट दिया.....धोनी का जादू ऐसा था ..कि मौका मिलने के बावजूद भी..श्रीलंकाई खिलाड़ी ...उन्हे आउट नहीं कर सके ...और धोनी ने जड़ दिया...शानदार शतक...अगर उस मैच में माहगी का मैजिक ना चला होगा ...तो टीम इंडिया उस मैच को बहुत पहले ही हार जाती ...लेकिन किस्मत की मारी टीम इंडिया अब धोनी कता साथ नहीं मिलने वाला.....ऐसे में खुद को भरोसे के साथ ..अब मेहनत ही टीम इंडिया के पास आखिरी रास्ता है.....

No comments:

Post a Comment