Tuesday, December 15, 2009

वुड्स की दहाड़ खत्म !

स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स की ज़िंदगी में उनके अफेयर को लेकर उठे तूफान का साया अब उनकी कमाई पर भी दिखने लगा है। 11 महिलाओं के साथ संबंधों का खुलासा होने के दो सप्ताह के अंदर गोल्फ़ स्टार टाइगर वुड्स को पेशेवर स्तर पर एक और बड़ा झटका लगा है. मशहर कंपनी जिलेट, नाइक और टी एंड टी के बाद अब प्रबंधन परामर्श कंपनी एक्सेंचर ने भी वुड्स से करार तोड़ लिया है. उनके प्रमुख प्रायेजक जिलेट ने घोषणा की है कि वो अपने विज्ञापनों में वुड्स की भूमिका सीमित करेगा । जिलेट ने गोल्फ से अनिश्चितकालीन विश्राम की वुड्स की घोषणा का भी स्वागत किया । जिलेट ने एक बयान में कहा कि वुड्स सार्वजनिक जीवन से कुछ दिनों के लिए दूर रहना चाहते हैं और कंपनी उनकी प्राइवेसी का सम्मान करती है, इसलिए विज्ञापन कार्यक्रमों में उनकी रोल कम करने जा रही है। एक दूसरी कंपनी एटी एंड टी ने कहा कि वो इस सुपर स्टार गोल्फर और उसके परिवार वालों के साथ है लेकिन कंपनी उनके साथ अपने संबंधों की समीक्षा करेगी। यानी की इन नामी-गिरामी कंपनियों ने वुड्स को ज़ोर का झटका बड़े प्यार से दिया है…जिलेट के करार खत्म करने के बाद शीतल पेय निर्माता कंपनी पेप्सी भी इस संबंध में विचार कर रही है. पेप्सी के साथ वुड्स का पांच वर्ष के लिए छह करोड़ डॉलर का करार है...उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर को फ्लोरिडा में हई कार दुर्घटना के बाद कम से कम 11 महिलाओं ने गोल्फ़ खिलाड़ी वुड्स के साथ अवैध संबंधों की बात स्वीकार की है. वुड्स ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से हालांकि शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए गोल्फ़ से अनिश्चितकाल के लिए अवकाश लेने और बेहतर पति तथा पिता बनने का प्रयास करने की बात कही थी लेकिन उनकी पत्नी उन्हे माफ़ करने की स्थिति में नहीं दिख रही है.

No comments:

Post a Comment