Wednesday, November 25, 2009

सचिन रिकॉर्ड तेंदुलकर !


नवम्बर के महीने में....सचिन के सितारे हैं बुलंद...पहले बने वनडे के 17 हज़ारी...फिर 36 की उम्र में पूरा किया...20 साल का सफर...नवम्बर में ही छुआ 30 हज़ार का आंकड़ा...और अब सचिन के निशाने पर है...
एक और रिकॉर्ड....यानी नवम्बर सिर्फ एक महीना नहीं रह गया...बल्कि ये बन गया है सचिन तेंदुलकर का नवम्बर... 24 नवम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का आगाज़ करेगी...तो सचिन की निगाहें टिकी होंगी....टेस्ट क्रिकेट में 13 हज़ारी बनने पर.... कंगारूओं के खिलाफ वनडे में 17 हज़ार का पहाड़ लांघने वाले सचिन....टेस्ट क्रिकेट में 13 हज़ारी बनने से महज़ 123 कदमों की दूरी पर हैं.... पिछले बीस सालों में सचिन ने टीम इंडिया के लिए 160 टेस्ट मैचों में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने 54.79 की औसत से 12,877 रन बनाए हैं। और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 248 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में शूमार रही है। कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम सचिन की एक और करिश्माई पारी का गवाह बन सकता है... इसके पीछे एक नहीं कई वजहें हैं... सचिन का बल्ला इन दिनों रनों का अंबार लगा रहा है....क्या वनडे क्रिकेट और क्या टेस्ट क्रिकेट.. जिधर देखो, उधर, बस सचिन के बल्ले की ही गूंज है.....श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सचिन ने टेस्ट करियर की 43वीं सेंचुरी ठोक....लंकन टीम को भी चेतावनी दे डाली है...कि इस बार उनकी भी खैर नहीं। यानि मतलब साफ है....कंगारूओं के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ कामयाबी हासिल करने के बाद...अब सचिन के निशाने पर हैं श्रीलंकन गेंदबाज़... और ये दावे के साथ कहा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में 13 हज़ारी बनने के लिए ज़रूरी 123 रनों को...कानपुर के ग्रीन पार्क में बनने से कोई नहीं रोक सकता।

No comments:

Post a Comment