Saturday, October 17, 2009

वन डे vs T 20 क्रिकेट


क्या ट्वेंटी-20 का रोमांच....ट्वेंटी-20 की बढ़ती पॉपुलैरिटी.....वन-डे क्रिकेट को खत्म करती जा रही है.....क्या सच में क्रिकेट फैन्स 50 ओवर्स क्रिकेट से बोर हो चुके है....क्या क्रिकेट फैन्स की पसंद....सिर्फ और सिर्फ ट्वेंटी-20 क्रिकेट ही है.....अगर आप भी ऐसा सोचते हैं... तो ज़रा अपनी सोच को बदलिए क्योकिं हम आपको ऐसे आंकड़े बताने वाले हैं..जो वन डे क्रिकेट को ट्वेंटी-20 से भारी साबित कर देंगे...

टीवी मॉनिटरिंग एजेन्सी यानि की TAM रेटिंग्स पर नज़र डाली जाए.... तो इसका जवाब बेहद चौकाने वाला है......TAM के मुताबिक जहां वन डे फॉर्मेट पर आधारित ..चैंपियंस ट्रॉफी की एवरेज टीआरपी 1.10 थी......वहीं चैंपियंस लीग टी-20 की एवरेज टीआरपी सिर्फ 0.74 है.....जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच की टीआरपी 6.2 थी....जो कि टीम इंडिया के इस साल खेले गए किसी भी ट्वेंटी-20 मैच की टीआरपी से कहीं ज्यादा थी....अगर टी-20 की एवरेज टीआरपी की बात की जाए....तो वो 3.52 थी.....जो ये बताने के लिए काफी है ...कि वन डे क्रिकेट को लेकर फैंस में उत्साह बरकरार है...ये आंकड़े इसलिए चौंकाने वाले हैं...क्योकिं इससे पहले वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज पहले ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप औऱ फिर इंडियन प्रीमियर लीग के धमाकेदार आगाज़ से.....वनडे के प्रती अपनी चिंता जता चुके हैं...मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, लीजेंडरी बॉलर वसीम अकरम और ग्रेट कैप्टन स्टीव वॉ से लेकर वर्ल्ड क्रिकेट के कई मशहूर हस्तियों ने वन-डे क्रिकेट को बचाने की वकालत की शुरु कर हैं........और इसके लिए जल्द से जल्द वनडे क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव करने की आईसीसी से अपील भी की है.....क्योंकि ट्वेंटी-20 के मुकाबले वन-डे क्रिकेट बोरियत भरा ही लगता है। लेकिन champions trophy और champions league की टी आरपी बता रही है ..कि आज भी वन डे क्रिकेट ...क्रिकेट फैंस की राइट च्वाइस है...

No comments:

Post a Comment