Saturday, August 29, 2009

क्रिकेट की बदलती दुनिया


इंग्लैंड ने अपने डॉमेस्टिक लेवल पर 50-50 ओवर फॉरमेट को तो बंद कर दिया .... लेकिन ये पहला मौका नही है जब क्रिकेट में बदलाव हुआ हो। इससे पहले भी जेन्टलमेन गेम में कई बार बदलाव किए गये ... हालांकि तब हुए ये तमाम बदलाव क्रिकेट की बेहतरी के लिए किये गये थे।

ECB ने लिया एक अहम फैसला

अब डॉमेंस्टिक क्रिकेट में वन डे नही ...खेल होगा सिर्फ 40 ओवर का खेल..तो क्या इंग्लैंड की इस पहल से बदल जाएगा वन डे क्रिकेट....क्या अब इंदटरनेशनल फॉर्मेट में भी ...50 की बजाय एक पारी में फेके जाएंगे 40 ओवर........क्रिकेट के जन्म दाता यानी इंग्लैंड ने तो क्रिकेट में एक और बदलाव की मुहीम शुरु कर दी है ...और इस बार ...फैसला है वन डे क्रिकेट को छोंटा करने का .... खास बात ये है कि क्रिकेट में बदलाव का बिगुल इंग्लैंड से ही शुरु होता है ..1877 में शुरु हुआ क्रिकेट पहले 6 दिन का हुआ करता था ... क्योंकि उसमें ...एक दिन रेस्ट के लिए भी था...इसके बाद करीब 100 साल बाद ....क्रिकेट फिर बदलाव के लिए तैयार था....टेस्ट में लोगों का इंटरेस्ट कम हो रहा था ...और अब क्रिकेट फैंस को ऐसा फॉर्मेट चाहिए था ..जिसमें कम से कम मैच का फैसला तो निकले ....इन्ही बातों को ध्यान में ऱखते हुए 1971 में वन डे क्रिकेट नें जन्म लिया ..इंग्लैंड में दिन लंबे हुआ करते थे ..इसलिए वन डे क्रिकेट की एक पारी में तय हुए 60 ओवर ..पहले तीन वर्ल्ड कप में भी ...फॉर्मेट 60 ओवर का था लेकिन 1987 में ....वर्ल्ड कप में एक पारी में 50 ओवर फिक्स किए गए ....और 1992 के वर्ल्ड कप में क्रिकेट रंगीन भी हो गया.....और शताबिदी के खत्म होने तक क्रिकेट का यही फॉर्मेट अने चरम पर रहा ...हालांक इंग्लैंड में क्रिकेट को लेकर .लोगो का इंटरेस्ट कम होने लगा ..और लोगो की इसी सो ने ECB को ...एक औ बदलाव के लिए मजबूर किया.....साल 2003 में ECB ने वर्ल्ड क्रिकेट को 20-20 के तौर पर नया फॉर्मेट पेश किया.....और 2005 में ट्वेटी-20- का पहला इंटरनेशनल मैच भी खेला गया ... 3 घंटे और रोमांच का डबल डोज़... पैंस को और क्या चाहिए थे......टेवेंटी -20 के लिए फैंस फिर से मैदान पर लौट आए ..लेकिन टी-20 के इसी रोमांच नें वनडे क्रिकेट के लिए खतरा पैदा कर दिया...अब क्रिकेट फैंस को लग रहा है ...कि टी-20 के आगे .....वन डे क्रिकेट ...टेस्ट की तरह है...हालांकि ..आईसीसी ..की माने ..तो उसका अभी वन डे क्रिकेट के फॉर्मेट को बदलने का कोई इरादा नही हैं.....


No comments:

Post a Comment