Saturday, August 22, 2009

लापरवाही बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया की


बैडमिंटन असोसिएशन की लापरवाही की वजह से बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल चीन में खेले जाने वाले मास्टर्स ओपन में शिरकत नहीं कर पाएंगी...टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए सायना को अपनी एन्ट्री ई-मेल के ज़रिए मास्टर्स ओपन के ऑर्गेनाइज़र्स को भेजनी थी...लेकिन बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया के अधिकारी सायना की एंट्री समय रहते ऑर्गेनाइज़र्स को नहीं भेज पाए, जिसका खामियाज़ा सायना नेहवाल को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकाना पड़ा।गौर करने वाली बात ये है कि पिछले साल मास्टर्स ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली सायना नेहवाल की एंट्री 12 अगस्त को भेजी गई...जबकि चाइना मास्टर्स टूर्नामेंट के लिये एंट्री की आखिरी तारीख 11 अगस्त थी। बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों की लापरवाही के बाद टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइज़र्स ने भारतीय टीम को टूर्नामेंट में शामिल करने से इंकार कर दिया। अगर सायना इस टूर्नामेंट में शिरकत करती, तो उनके पास अपनी वर्ल्ड रैंकिंग सुधारने का अच्छा मौका था.....लेकिन अब उन्हें अगले टूर्नामेंट का इंतज़ार करना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment