Tuesday, June 30, 2009

पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम की मुसीबत


इंजमाम उल हक पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज और जुझारू कप्तान…और शायद पाकिस्तान में इमरान खान के बाद सबसे ज्यादा मशहुर कैप्टेन.... बतौर बल्लेबाज पाकिस्तान क्रिकेट में जावेद मियांदाद के उत्तराधिकारी का तमगा पाने वाले इंजमाम को दुनिया भर के गेंदबाजों से हमेशा बड़ी इज्जत मिली। स्वभाव से काफी नम्र इंजमाम बल्लेबाजी तकनीक के मामले में बेहद मजबूत थे। विकेटों के बीच खराब दौड़ के लिए हालांकि इंजमाम हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहे लेकिन अपनी ठोस बल्लेबाजी के जरिये वह सभी का मुंह बंद करते रहे। ओवल टेस्ट विवाद के कारण भले ही उन्हें आईसीसी से कुछ मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ा हो लेकिन अपने देश में वह इस प्रकरण के चलते हीरो बन गए। लेकिन अगर बात इंजी भाई के अंग्रेजी की कि जाए तो माशाअल्लाह गजब ढाते थे.... इंजमाम पर एक प्रसिद्ध joke है कि इंजमाम के captaincy के दौरान सबसे बडी मुश्किल इंजी को तब होती थी जब पाकिस्तान मैच जीत जाता था उन्हे ENGLISH बोलना नहीं आता था....PRESENTATION CEREMONY में PRESENTER चाहे कोई भी सवाल पुछे लेकिन इंजमाम का रटा रटाया जवाब होता था...
Tony Greig के एक सवाल पर इंजमाम उल हक का जवाब----
Tony Greig: So Inzi, that's fantastic, your wife is pregnant for the second time!
Inzamam: Bismillah-e-Rehman-e-Rahim! All credit goes to the boys. Everyone work hard for it, especially Afridi. It was tight situation when he went in. Without his strokes it not have been possible. He was pulling the good Balls. Also Bob Woolmer keeping close watch on progress and giving Iinstructions. It's all team effort which pulled us out of critical situation. Insha Allah, we all will work together as team, put in big effort and deliver good result all the time.

और यह परेशानी अकेले इंजमाम की ही नहीं है...क्रिकेट फिल्ड पर शानदार रणनीति बनाने वाले आधे से ज्यादा पाकिस्तानी कप्तानों की यही problem रही है...वर्तमान पाकिस्तान कप्तान युनूस खान भी इसी समस्या से ग्रसित हैं...और हालात यही रहे तो, शायद आने वाले दिन में PAKISTAN CRICKET BOARD को क्रिकेट कोच के साथ साथ टीम को ENGLISH सिखाने वाले कोच भी रखना पडे़गा.....

No comments:

Post a Comment