मैच फिक्सर्स के दामन अभी और बदरंग होने बाकी हैं...
जैसे जैसे वक्त बीत
रहा है...पर्दे के पीछे से छनकर आने वाली हकीकत हर सुनने वाले को हैरान कर रही हैं...कम
वक्त में बेशुमार दौलत का मालिक बनने के चक्कर में इन क्रिकेटरों ने हर मर्यादा...हर
धर्म यहां तक की अपनी पहचान तक बदल दी.. तभी तो सेलेब्रिटी से गुनहगार बनने तक का
सफर रातों रात तय हो गया...पुलिस ने जब पूछताछ का सिलसिला शुरू किया तो सामने आया
एक और सच...ऐसा सच जिसने न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया को शर्मसार किया बल्कि हर
सुनने वाले को सोचने पर मजबूर कर दिया कि इन्हीं गेंदबाज़ों की गेंद पर आप और हम
पागलों की तरह तालियां और पैसा बहाते थे... जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस जब
श्रीसंत और उसके बुकी दोस्त जीजू जनार्दन को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके साथ
गाड़ी में अनजान लड़कियां मौजूद थी...पूछताछ हुई तो खुलासा हुआ कि बुकी क्रिकेटरों
को खुश करने के लिए ना सिर्फ पैसा बल्कि लड़कियां भी मुहैय्या कराया करते थे...बताया
जा रहा है कि दो बुकी मनन और चांद ने एस श्रीसंत और अजीत चंदीला को तीन बार
लड़कियां मुहैय्या कराई हैं... इस खुलासे ने कई सवालों को भी जन्म दे दिया...मसलन
कितना पुराना है
क्रिकटरों और बुकीज़ का रिश्ता?
कब से चलती आ रही है
इनकी डीलिंग?
कब से क्रिकेटर और
बुकी की जोड़ी दे रही है आम लोगों को धोखा?
कब से चल रही है
स्पॉट फिक्सिंग?कहां तक फैला है
पैसे और सेक्स का जाल?
ये वो तमाम सवाल हैं
जिनके जवाब जानने के लिए दिल्ली पुलिस बुकी और क्रिकेटरों को आमने-सामने बैठाकर
पूछताछ कर रही है...हर पल होते खुलासे और मामले की गंभीरता देखते दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी खुद को रोक नहीं पाए
और पहुंच गए स्पेशल सेल के दफ्तर जहां बुकी और इन क्रिकेटरों की जमात को रखा गया
था....
This is really best news. I like Cricketer news. I read every news related to cricket and shared in my Facebook page Car towing service.
ReplyDelete