Sunday, June 20, 2010

मालामाल हुई फीफा

वर्ल्ड कप से खिलाड़ी मालामाल..स्पॉनसर्स की चांदी..फैंस को एंटरटेनमेंट का महाडोज़..
और फीफा का खज़ाना भी होगा ..पैसों से भरा हुआ....साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वर्ल्ड कप फुटबॉल से फीफा को अंपेन खज़ाने को भरने की पूरी उम्मीद है ..एक अनुमान के मुताबिक ...2010 फुटबॉल वर्ल्ड से फीफा को .करीब 3.2 बिलियन डॉलर की कमाई होगी..यानी भारतीय रुपए में करीब 14 हज़ार 728 करोड़ रुपए ..इस रकम को अगर भारत में क्रिकेट से कम्पेयर किया जाए ..तो आईपीएल के दोनों सीज़न भी कमाई के मामले ..में फीफा के आस-पास फटकते हुए भी नज़र नहीं आते...बीसीसीआई ने आईपीएल के तीनों सीज़न मिलाकर ..अबतक 2000 करोंड़ का प्रॉफिट कमाया है ....लेकिन फीफा सिर्फ 1 महीने के इवेंट में ही करीब 15 हज़ार करोड़ के पास पहुंचने को तैयार है....फीफा के मुताबिक ..कमाई में होने वाला ये इज़ाफा साउथ अफ्रीकी सरकार के उस प्लान के देन हैं..जिसमें वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर ...तमाम टैक्स में छूट दी गई है...साउथ अफ्रीका सरकार ने फीफा को कमाई करने के लिए तमाम मदद दी है है ..जिनमें प्रमुख हैं...कस्टम ड्यूटिसीज़ में छूट इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट की ड्यूटिज़ में टैक्स और लेविज़ की छूट ...फीफा के कॉमर्शियल वेन्चर्स में मदद....ब्रॉडकास्ट राइट्स.. मीडिया और दर्शक और फॉरेन करेंसी का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट मे बेरोकटोक छूट..इस मदद में मीडिया और मार्केटिंग की ओनरशिप भी शामिल है ..जिसमें ये छूट भी दी गई है ...कि टूर्नामेंट के दौरान किसी भी तरह के विवाद में फीफा को ...कोर्ट में नहीं घसीटा जाएगा ...साफ है साउथ अफ्रीकी सरकार ..फुटबॉल वर्ल्ड की मेज़बानी को अफ्रीका के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम मान रही है ..और इसलिए वो हर तरफ से फीफा को धन्यवाद देना चाहती है...यानी जहां वर्ल्ड कप से साउथ अफ्रीका को एक नई पहचान मिली है ..वहीं इस महगाकुंभ ने फीफा के खज़ाने को भी भर दिया है ..

No comments:

Post a Comment