Thursday, June 10, 2010

वर्ल्डकप पर सटोरियों का साया


अफ्रीकी सरज़मी पर आज़माएंगे कई देश अपनी किस्तम....
लेकिन टीमों के हर दांव पर होगी किसी और की नज़र.....
क्योंकि मुंबई समेत आस-पास के गुप्त ठिकानों से तय की जा रही है....फीफा वर्ल्डकप में टीमों की किस्तम......मुंबई के सट्टाबाजार की मानें तो इस बार वर्ल्डकप का खिताब स्पेन के नाम होगा.....और चैंपियन बनेगी....फर्रेन्डो टोरस की टीम.....
वर्ल्डकप में पहला मुकाबला 11 जून को खेला जाएगा....लेकिन मुंबई के सटोरियों ने अभी से खोल दिए हैं.....हर टीम के पत्तों का भाव......आपको ये जानकार बेहद हैरानी होगी....कि भले ही वर्ल्डकप में भारतीय टीम शिरकत नहीं कर रही है....लेकिन उसके बावजूद फीफा वर्ल्डकप पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का सट्टा लगा है......
स्पेन पर सबसे कम 4 रुपये 20 पैसे का भाव लगा है....यानी कोई शख्स अगर इस टीम पर 100 रुपये लगाता है....तो स्पेन के जीतने के बाद उस शख्स को मिलेंगे 520 रुपये.....दूसरे नंबर पर है कका की ब्राजील टीम....
ब्राजील पर सटोरियों ने लगाए हैं 4 रुपये 90 पैसे का भाव......
सट्टा बाज़ार में तीसरे नंबर पर है....मेसी की अर्जेन्टीना....
अर्जेन्टीना का भाव है....7 रुपये 25 पैसे
यानी अर्जेन्टीना के जीतने पर मिलेंगे 825 रुपये.....
इंग्लैंड पर लगे हैं.....7 रुपये 65 पैसे.....
नीदरलैंड पर साढ़े दस रुपये......
जर्मनी पर 14 रुपये, इटली पर साढ़े सोलह रुपये
वहीं फ्रांस पर 23 रुपये.....पुर्तगाल पर 34 रुपये....
और सबसे कम 134 रुपये का भाव लगा है.....मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम पर.....यानी अगर साउथ अफ्रीका dark horse
या छुपा रुस्तम साबित होता है....तो इसपर पैसा लगाने वालों का लग जाएगा जैकपॉट.....हालांकि पुलिस की सख्ती की वजह के चलते बुकीज़ लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं....लेकिन इसके बावजूद सट्टेबाज़ों का धंधा बदस्तूर जारी है.....बहरहाल अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा....कि इसबार जीत सट्टेबाज़ों की होती है....या फिर फुटबॉल के हुनर की.....

2 comments:

  1. इस पोस्ट के लिेए साधुवाद

    ReplyDelete
  2. सट्टेबाज तो हमेशा ही जीतते है...चाहे जो हारे जीते. :)

    ReplyDelete