Tuesday, June 15, 2010

वाह वूवूज़ेला !

साउथ अफ्रीका में फुटबॉल के महासंग्राम के बीच...बेरहम मौसम फैंस को परेशान कर रहा है... लेकिन, मौसम की मार झेल रहे फैंस के लिए खुशखबरी है...कि वर्ल्ड कप के मैचों का मज़ा...वो अपनी पसंदीदा वूवूज़ेला बाजे के साथ उठा सकते हैं... दरअसल, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि....मुकाबलों के दौरान वूवूज़ेला बाजे के इस्तेमाल...सेहत के लिहाज से ठीक नहीं है... इसके मद्देनज़र बकायदा फीफा के पास कई सारी COMPLAINS भी गई.... लेकिन, फीफा ने एक बयान जारी कर साफ कर दिया है...कि उनका वर्ल्ड कप के दौरान वूवूज़ेला बाजे पर पाबंदी लगाने का कोई ईरादा नहीं है.. दरअसल, हकीकत यही है..कि फीपा वर्ल्ड कप 2010 में वूवूज़ेला बाजे ने सबका दिल जीत लिया है... वूवूज़ेला की आवाज़ इन दिनों अफ्रीका का फ्लेवर बन चुका है.... फैंस में वूवूज़ेला बाजे को लेकर क्रेज़ ऐसा है कि अब तो कई वेबसाइट्स भी वूवूज़ेला की आवाज़ को भुना रहे हैं... ज़ाहिर है, वूवूज़ेला बाजे की आवाज़ को लेकर भले ही किसी को शिकायत हो...लेकिन अफ्रीकी फैंस के लिए इससे ज़्यादा खुशी की बात शायद ही कुछ हो सकती है...कि अब वो दिल खोलकर वूवूज़ेला का लुत्फ उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment