Tuesday, June 8, 2010
आखिर क्यों?
महेंद्र सिंह धोनी का बाइक प्रेम काफी पुराना है ..लेकिन इस बार माही की इस दिवानगी ने न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरी टीम इंडिया को खतरे में डाल दिया है..क्योंकि ये बेहद खतरनाक रूप ले चुका है..और साथ ही माही ने पार कर दी है...सारी हदें..उस पर कोई एक... दो या तीन लोग सवार नहीं हैं..बल्कि इस बाइक पर धोनी समेत कुल छह लोग सवार हैं.....लेकिन इस स्टंट के पीछे असली वजह न तो माही का बाइक प्रेम है.. और नहीं इस स्टंट के पीछे है कोई मजबूरी... दरअसल धोनी एक बाइक कंपनी के एड शूट के लिए स्टंटबाज बने है... मामला brand promotion से जुड़ा है.. और इसी वजह से सिर्फ एक हफ्तें बाद शुरू हो रहे है एशिया कप को भी ताक पर रख ... टीम इंडिया के कप्तान ने इतना बड़ा खतरा मोल लिया है......ऐसे में खुलेआम सड़कों पर हजारों की भीड़ में धोनी के इस बेहद खतरनाक स्टंट के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए हैं... सवाल ये है कि धोनी एक क्रिकेटर हैं या एक स्टंटमैन..... उपर से एशिया कप से ठीक पहले धोनी ने सब जानते बूझते इतना खतरनाक स्टंट क्यों किया.. वो भी तब जब .... बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी को इतना बड़ा खतरा मोल लेने की इजाजत नहीं देती.. .जयपुर में हजारों की भीड़ के सामने हुए इस स्टंट में साफ दिख रहा है कि ...अगर कोई छोटी सी भी गलती हो जाती तो.. माही के साथ --साथ बाइक पर सवार दूसरे लोग भी जख्मी हो सकते थे... ऐसे में सिर्फ पैसे के खेल में इतने बड़े जोखिम के बाद धोनी पर सवाल उठना लाजमी है..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment