Saturday, May 29, 2010
छुट्टी और धोनी ...
क्रिकेट से मिले फुर्सत के पलों में जहां टीम इंडिया के बाकी सीनियर क्रिकेटर्स चैरिटी करने और फिटनेस सुधारने में जुटे हुए है.....वहीं कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी के लिए छुट्टियों का मतलब कुछ और ही है.....इंटरनेशनल क्रिकेट से मिली छुट्टियों में जहां टीम इंडिया के ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स क्रिकेट से दूर मौज मस्ती में व्यस्त है.....वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर छुट्टियों में गरीब और अनाथ बच्चों के लिए चैरिटी जुटानें में व्यस्त है......लेकिन टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए छुट्टी के मायने कुछ और ही है.....काफी वक्त बाद क्रिकेट से मिले फुरसत के पलों में भी कैप्टन कूल....क्रिकेट का मोह नहीं छोड़ पाए है.....और इसीलिए धोनी जा पहुंचे रांची में चल रहे झारखंड क्रिकेट लीग का लुत्फ उठाने......जहां ना सिर्फ माही ने अपने दोस्तों का जोश बढ़ाया.....बल्कि युवा क्रिकेटर्स को जमकर ऑटोग्राफ दिए और फोटो भी खिंचवाए......लेकिन इस सब के बावजूद माही को इंतजार किसी और का था.....और जैसे ही धोनी का काफिला क्रिकेट ग्राउंड से आगे बढ़ा.....धोनी की मुराद भी जल्द ही पूरी हो गई......क्योंकि जिस चीज का माही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.....रांची की वो मशहूर आलू चाट उनके हाथों में थी.....जिसके धोनी बचपन से दीवाने है......क्रिकेट ग्राउंड में टीम के प्रदर्शन से कोई भी समझौता नहीं करने वाले माही.....का यही अंदाज़ यहां भी देखने को मिला.....आलू चाट चखने से पहले ही कैप्टन कूल ने अपना फरमान सुना दिया.....कैप्टन कूल को चाट तीखा और गुड़ का पानी ज्यादा चाहिए....... यानि मतलब साफ है.....क्रिकेट के मिस्टर पर्फेक्शननिस्ट यानि महेन्द्र सिंह धोनी के लिए क्रिकेट का मैच हो या असल ज़िदगी से कोई compromise नहीं.....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment