Wednesday, June 9, 2010

नंबर-10 का धमाल


फीफावर्ल्ड कपमें जहां तमाम टीमें एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करेंगी वहीं फुटबॉल के इस महाकुंभ में एक और जंग को देखने को मिलेगी ....और ये जंग होगी उन खिलाड़ियों की ..जिनकी जर्सी पर होगा नंबर-10 …फुटबॉल में नंबर दस की जर्सी टीम के बेस्ट खिलाड़ी को दी जाती है ...और इस बार भी जब तमाम टीमें अपने मिशन वर्ल्ड कप को अंजाम देने में लगी होगी तो उनके इस मिशन के सबसे बड़े हथियार होंगे वो खिलाड़ी जिनकी जर्सी पर होगा नंबर -10 ...इस वर्ल्ड कप में नंबर दस की जर्सी के साथ मैदान पर उतरने वाले प्रमुख खिलाड़ी हैं...इंगलैंड के वेन रूनी, अर्जटीना के लियोनेल मेसी, ब्राज़ील के कका, जर्मनी के लुकास पोडोलस्की, पुर्तगाल के डैनी, और जापान के सुनसुके नाकामुरा..ये वो खिलाड़ी है ..जिन्हे वर्ल्ड फुटबॉल में बड़ा रुतबा हासिल है ..और इसिलिए ...इनकी टीम ने इन्हे 10 की जर्सी पहनाने का इरादा किया है .... इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 32 टीमों मे से 17 टीमों ने अपने मेन स्ट्राइकर को दस नंबर की जर्सी सौंपी है ..जबकी बाकी 15 मिडफील्डर हैं..नंबर 10 की जर्सी को पहनने वाले खिलाड़ी हर बार वर्ल्ड कप में तहलका मचाते हैं ...अब तक खेले गए 18 फीफा वर्ल्ड कप में कभी भी ऐसा मौका नही आया ..जब दस नंबरी खिलाड़ियों के बीच होड़ देखने को ना मिली है...अगर दस नंबर की जर्सी पहनने वाले इन तमाम खिलाड़ियो पर गौर किया जाए तो ये साफ हो जाता है कि ये वहीं खिलाड़ी है ..जिन पर इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम को जिताने की ज़िम्मेदारी है ..और फैंस भी इन्ही खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें लगाए बैठे हैं....तो फिर 10 नंबर का ये खेल इस बार वर्ल्ड कप को कितना रोमांचक बनाता है ..इसका तो बस अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है...

3 comments:

  1. दस नंबर तो कमाल है अनुराग.

    ReplyDelete
  2. इस बार के वर्ल्ड कप में दस नंबर का कमाल देखना है

    ReplyDelete
  3. वाह! १० नम्बरी का कमाल!

    ReplyDelete