Friday, August 7, 2009

ICC की WADA पर क्रिकेट कमिटी


WADA के WHEREABOUT क्लाज़ को लेकर शुरु हुए विवाद को निपटाने के लिए आईसीसी ने पांच सदस्य कमेटी का गठन किया है....International Registered Testing Pool के नाम से बनी इस कमेटी में तीन भारतीयों को भी शामिल किया गया है.....कमेटी में शामिल ये भारतीय हैं....भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ..बीसीसीआई सेक्रेट्ररी एन श्रीनिवासन...और...आईसीसी के प्रींसिंपल एडवाइज़र इंदरजीत सिंह बिंद्रा ...आईसीसी की एंटी डोपिंग पैनल के चेयरमैन टिम कैर को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है...कमेटी का मुख्य काम वाडा के WHEREABOUT क्लाज़ को लेकर भारतीय खिलाड़ियों की आशंकाओं को दूर करना होगा...इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट आईसीसी बोर्ड को सौंपेगी.....वहीं आईसीसी ने WADA से भी एक रिप्रेसनटेटिन की मांग की है...जो कमेटी को सलाह देगा .लेकिन वाडा का ये अधिकारी कमेटी का हिस्सा नही होगा... आईसीसी के मुताबित वो वाडा को लेकर शुरु हुए विवाद को जल्द खत्म कराना चाहती है..

No comments:

Post a Comment