Sunday, July 19, 2009

टीम इंडिया की मुश्किल


मैदान पर जिन्होंने उड़ाए होश... विरोधियों के दिमाग को पढ़कर जिन्होंने हर इम्तिहान को किया पास...अब वही मैदान के बाहर की पढ़ाई में हो रहे हैं फेल, उन्हें जरुरत पढ़ रही है ट्यूटर की...आईसीसी ने एंटी डोपिंग वाडा प्रोटोकॉल का ऐलान क्या किया...टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों के होश ही उड़ गए...उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि वो इस प्रोटोकॉल से कैसे निपटे। दरअसल इन खिलाड़ियों की दिक्कत आईसीसी का वाडा प्रोटोकॉल नहीं है..बल्कि वो वेबसाइट है जिस पर खिलाड़ियों को खुद को इनरॉल करना है...ताकी वो अपनी फिटनेस का अपडेप आईसीसी की इस वेबसाइट पर अपडेट कर सके। लेकिन इस वेबसाइट पर अपडेट करना तो दूर टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों को इसका ऑनलाइन फॉर्म फिल करना भी नहीं आ रहा। उन्हें तो वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी की वेबसाइट में ही खामियां नज़र आ रही हैं... उन्हें लगता है कि ये वेबसाइट यूज़र फ्रेंडली नहीं हैं...जबकि हकीकत तो ये है कि क्रिकेट खेलने वाले तकरीबन सभी देश के खिलाड़ी आईसीसी के इस प्रोटोकॉल में अपना प्रोफाइल लोड करा चुके हैं...लेकिन मैदान पर चौके-छक्के और गिल्लियां उखाड़ने वाले ये खिलाड़ी अभी तक इस वेबसाइट से के सही इस्तेमाल से अंजान हैं...ऐसे में सवाल ये है कि आखिर ...हॉइ टेक हो चुकी इंडियन क्रिकेट...के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से समय रहते अपडेट क्यों नही किया गया....और अब इस प्रोसेस में कितना समय लगेगा ..ये भी पता नही है...लेकिन क्रिकेट के इस ब्रेक में कम से कम ...खिलाड़ी इस काम को तो अंजाम दे ही सकते हे ....

No comments:

Post a Comment