Friday, July 3, 2009

गंभीर व भज्जी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष भारतीय !




भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ताजा आईसीसी टेस्ट रैकिंग में तीसरे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, वहीं छठी पायदान पर काबिज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह शीर्ष 10 गेंदबाजों में एकमात्र भारतीय हैं।
दिल्ली के बाएँ हाथ के बल्लेबाज गंभीर 847 अंकों के साथ शीर्ष दस बल्लेबाजों में जगह बनाने वाले एक मात्र भारतीय हैं। गंभीर के बाद सचिन तेंडुलकर 13वें, वीवीएस लक्ष्मण 15वें और वीरेन्द्र सहवाग 20वें स्थान पर हैं।
शीर्ष 10 गेंदबाजों में हरभजनसिंह एक मात्र भारतीय हैं। हरभजन के बाद जहीर खान 11वें और ईशांत शर्मा 20वें स्थान पर हैं।
टीम रैकिंग में भारत 117 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (128) और दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका (119) है।
पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। यूनिस की नजर 900 अंक पूरे करके यह आँकड़ा छूने वाले दुनिया के 25वें खिलाड़ी बनने पर होगी।
31 वर्षीय यूनिस खान 900 अंकों के जादुई आँकड़े से केवल 20 अंक दूर हैं। यूनिस अगर 900 अंकों का आँकड़ा छू लेते हैं तो वह मोहम्मद यूसुफ के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी होंगे।

No comments:

Post a Comment