Sunday, June 21, 2009

टी-20 वूमेन वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले


फिर दो rivelary होंगे आमने-सामने........फिर होगी खिताबी जीत के लिए जंग.....फिर मचेगा रनों का कोहराम......फिर होगी विकेटों की बारिश......क्योकि आस्ट्रेलिया में हुए वन-डे वर्ल्ड की दो Finalists टीमें यानि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एक फिर भिडेंगी...टी 20 के महायुद्द में.....टूर्नामेंट में ना तो इंग्लैंड ने और ना न्यूजीलैंड ने हार का स्वाद चखा है......और जब सेमीफाइनल तक ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली टीमें फाइनल में हों.......तो हॉट फेवरेट की भविष्यवाणी करना मुश्किल हो जाता है.....हालांकि 50-50 वर्ल्डकप चैंपियन इंग्लैंड 20-20 का खिताब भी जीतने का सपना सजा रही है......वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी शानदार फार्म में है.....और वन-डे वर्ल्ड कप के फाइनल में हुई गलतियों को न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने ना दोहराने की कसम भी खा ली है......अगर बात दोनो टीमों के बल्लेबाजों की जाए....तो जहां इंग्लैंड के पास एक से एक धमाकेदार बल्लेबाज है.....तो न्यूजीलैंड के पास इनफॉर्म बल्लेबाजों की भरमार है......और टूर्नामेंट में दोनो ही टीमों ने रनों का अंबार लगा कर ये तो साबित कर ही दिया है.......कि भले ही ट्वेंटी-20 लंबे हिट और fast action का गेम हो......लेकिन क्रिकेट का ये लिटिल फॉर्मट भी उनकी बल्लेबाजी को सूट करता है...ऐसे स्टार बल्लेबाजों से सजी दोनो टीमों की बैटिंग लाइनअप को देखकर......सुपरसंडे के सुपर फाइनल में क्रिकेट फैन्स को रनों की आतिशबाजी देखने को मिलेगी.....इस बात की पूरी गारंटी है...

No comments:

Post a Comment