Monday, June 22, 2009

वर्ल्ड कप टी-20 को उसका नया बादशाह मिल गया है...पाकिस्तान


अब पाकिस्तान है ...वर्ल्ड टी-20 का नया बादशाह.....जीत के जश्न में डूबे में ये वही खिलाड़ी है ....जो 2007 मे चूक गए थे.....तब पाकिस्तान आखिरी ओवर मे लड़खड़ा गया था...और उसके हाथ से फिसल गया था...टी-20 की बादशाहत का ताज...लेकिन इस एक कसक ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कई रातें सोने नही दिया....और लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ...जब यूनुस के लड़ाखों ने कदम रखा ...तो मकसद सिर्फ जीत थी.. और पहले ही ओवर जब आमेर ने दिलाशान को शून्य पर पवेलियन भेजा..तो ये साबित हो गया कि पाकिस्तान पिछली गलती को दोहराने नही आया है....इसके बाद आईसीएल से वर्ल्ड कप खेलने पहुंचे रज्ज़ाक इंडरनेशनल किकेट में अपनी रिएंट्री का जश्न मनाने को तैयार थे...रज्जाक ने जेहन मुबारक औऐर बढ़ा दी ...32 के स्कोर पर लंकाइ टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी...और कप्तान संगाकारा आखिरी उम्मीद के तौर पर क्रीज़ पर मौजूद थे ..संगाकारा के 64 रनों के संघर्श और आखिरी ओवरर्स में एंजेलो मैथ्यूस के 35 रनों की बदोलत श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा...जीत की भूखी पाकिस्तान के लिए कामरान अकमल ने आक्रमण की शुरुआत की ...और बोल दिया लंकाई खेमे में हल्ला...लेकिन ये सिर्फ ट्रेलर था...और पिछले वर्ल्ड कप की हार के खुमार को दिल में दबाए..आफरीदि के बल्ले का ज्वालामुखी ..फूट पड़ा लंकाई गेंदबाज़ों पर ....आफरीदि के बल्ले की आग के आगे ..लंकाई गेंदबाज़ों के हौंसले पिघल गए...और इस सॉट के साथ पाकिस्तान बन गया ...वर्ल्ड टी-20 का नया बादशाह ...
#पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दे दी..और रच दिया इतिहास..इससे पहले पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वन डे का वर्ल्ड कप जीता था..

No comments:

Post a Comment