Sunday, June 28, 2009

टीम इंडिया अभी आराम मत करो।


सावधान टीम इंडिया !!!
जमैका में मिली जीत ..जश्न का मौका नहीं...अभी क्रिकेट के बेसिक्स पर और ध्यान दो .....क्योंकि क्रिकेट की जंग में सफलता... सिर्फ बल्लेबाज़ी नहीं दिलाती...उसके लिए धारधार गेंदबाज़ी और चुस्त फील्डिंग की भी जरुरत पड़ती है...जमैका में मिली जीत ने टीम इंडिया को ट्वेंटी ट्वेंटी वर्ल्डकप में मिली शर्मनाक हार से तसल्ली तो दिला दी...लेकिन ये जीत जश्न मनाने का मौका नहीं.. ये मौका है गलतियों में सुधार करके सीरीज़ में आगे बढ़ने का .. इसलिए धोनी के धुरंधरों को अभी आराम की नहीं बल्कि खेल में और सुधार करने की ज़रुरत है...जमैका में जय-जयकार हुई है ,तो इसके लिए बल्लेबाज़ जिम्मेदार है ...नहीं तो गेंदबाज़ो ने तो 340 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के बावजूद भी टीम इंडिया की लुटिया डुबाने का पूरा इंतजाम कर दिया था... खैर जैसे- तैसे जीत तो मिली .. लेकिन सिर्फ 20 रनों से मिली जीत के बाद आराम तो कतई नहीं किया जा सकता। बैटिंग में युवराज सिंह के साथ दिनेश कार्तिक के दमदार खेल के अलवा यूसुफ और धोनी ने भले ही रंग दिखाया हो..लेकिन बैटिंग की कमजोर कड़ी के तौर पर अभी भी रोहित शर्मा और गौतम गंभीर टीम के लिए परेशानी बने हुए है। वहीं अगर 339 रनों का टारगेट भी गेल एंड कंपनी के आगे छोड़ा नजर आने लगे तो फिर यहीं कहा जा सकता है कि टीम इंडिया जश्न मत बनाओ ये आराम का नहीं बल्कि जमैका की दूसरी जंग के लिए पूरी ताकत से हल्ला बोलने का मौका है।

No comments:

Post a Comment