Thursday, October 13, 2011

अब है बदले की बारी !

चंद महीनों पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड में पहले टेस्ट सीरीज़...फिर टी-20 और फिर वनडे सीरीज़ में मुंह की खानी पड़ी थी...अंग्रेज़ों ने टेस्ट में टीम इंडिया से नंबर 1 की कुर्सी भी छीनी....और वर्ल्ड चैम्पियंस को अपने घर में हरा शर्मिन्दा भी किया....लेकिन अब हालात बदल गए हैं....क्योंकि कल ज़मीन उनकी थी....और आज ज़मीन हमारी है...बदले की आग में झुलस रही टीम इंडिया भी आक्रमण को तैयार है...बदले की घड़ी आ गई है....कल जो हुआ वो इतिहास बन चुका है...लेकिन अब वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया को एक नई कहानी लिखनी है.... 14 अक्टूबर से अंग्रेज़ों के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज़ में...धोनी के जोशिले जांबाज़ों को...ना सिर्फ चैम्पियंस वाला खेल दिखाते हुए....धमाकेदार जीत हासिल करनी होगी.... बल्कि लेना होगा अंग्रेज़ों से मिली हार का बदला....और साथ ही लगानी होगी उन ज़ख्मों पर जीत की मरहम...जो अंग्रेज़ों ने हमें अपनी सरज़मीं पर दी थी.... सीरीज़ के आगाज़ से पहले भले ही अंग्रेज़ों ने....दोनों प्रैक्टिस मैच में जीत हासिल कर...अपनी तैयारी का नमूना पेश कर दिया हो.... भले ही वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया को सचिन-सहवाग जैसे खिलाड़ियों का साथ मिले... लेकिन धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के युवाओं को साबित करना है...कि वो वर्ल्ड चैम्पियन सिर्फ ना के ही नहीं...बल्कि काम के भी हैं...अपने घर में अंग्रेज़ पहले टेस्ट... फिर टी-20... और फिर वनडे सीरीज़ में जीत हासिल कर खुद को तीसमार खां समझ रहे थे... लेकिन अब उन्हें उनकी असलियत दिखाने का वक्त आ गया है... अपने घर में वो बड़े बब्बर शेर बनते फिर रहे थे... लेकिन अब वो चैम्पियंस के गढ़ में आ गए हैं...जो उनका शिकार करने को पूरी तरह तैयार हैं... बस इंतज़ार है....तो आक्रमण करने का।


1 comment:

  1. Hi you are doing a great job. I was looking for this information. I found it on your page its really amazing.I am sure that these are your own views. I hear exactly what you’re saying and I’m so happy that I came across your blog. You really know what you’re talking about, and you made me feel like I should learn more about this. Thanks for sharing useful information; I’m officially a huge fan of your blog.

    ReplyDelete