Monday, July 12, 2010

THIS TIME FOR SPAIN


जीत के लम्हें स्पेन के लिए बेहद खास हैं...जो ये ज़ाहिर कर रहे हैं कि अब दुनिया...स्पेन की मुट्ठी में हो चुकी है...और स्पेनिश टीम बन चुकी है बादशाह... हालांकि इन लम्हों को जीने के लिए...स्पेनिश टीम को फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ...एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ा...और दोनों ही टीमों के लिए...मुकाबला इतना टक्कर का रहा कि बादशाहत की इस जंग में नब्बे मिनट भी कम पड़ गए...और फीफा वर्ल्ड कप 2010 के नतीजे के लिए एक्सट्रा टाइम का सहारा लेना पड़ा...जहां बाज़ी हाथ लगी...2008 की यूरो चैम्पियन स्पेन के...और स्पेन के लिए इसे मुंकिन किया...आंद्रेस इनिंस्ता ने...दूसरे हाफ के एक्सट्रा टाइम से ठीक दो मिनट पहले इनिस्ता ने वो कारनामा कर दिखाया...जिसका इंतज़ार स्पेन को बरसों से था...इनिस्ता ने...बॉल को नीदरलैंड्स के गोल पोस्ट में पहुंचाने में ज़रा भी देरी नहीं की... इससे पहले वर्ल्ड कप में नॉन स्टॉप प्रदर्शन करने वाली नीदरलैंड्स किसी भी मोरचे पर स्पेन से कम नहीं दिखाई दी...दोनों ही टीमों में खिताब को हासिल करने के लिए कुछ इस कदर उत्साह था कि कई बार एक दूसरे के गोल पोस्ट पर हमला करने के बावजूद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी...फुटबॉल का मैदान कई बार जंग के मैदान में तब्दील होता हुआ दिखाई दिया...रेफरी ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को थोक में येलो कार्ड दिखाए...नौबत तो यहां तक आ गई कि नीदरलैंड्स के हेटिंगा को रेड कार्ड लेकर बाहर होना पड़ा...और यही रेड कार्ड डच टीम को भारी पड़ गया...क्योंकि इसके बाद 10 खिलाड़ियों के साथ स्पेन का सामना करने वाली नीदरलैंड्स की टीम अपनी लय खो बैठी...जिसका फायदा स्पेन ने एक्सट्रा टाइम में उठाते हुए गोल किया...और फीफा वर्ल्ड कप 2010 का खिताब अपने नाम कर लिया।

No comments:

Post a Comment