जेएससीए स्टेडियम में पुणे ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को सात रनों से हरा दिया। इस हार के साथ ही कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गईं। जीत के लिए जरूरी 171 रनों के जवाब में कोलकाता निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए यूसुफ पठान का ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट होना टर्निग प्वाइंट साबित हुआ। पुणे के मनीष पांडे को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हार के बाद निराश कप्तान गौतम गंभीर
साथ ही आईपीएल-6 में एक नया रिकॉर्ड बना है. वैसे ये रिकॉर्ड ऐसा नहीं है, जिस पर गर्व किया जा सके. आईपीएल में पहली बार किसी खिलाड़ी को क्षेत्ररक्षकों को बाधा पहुँचाने की कोशिश (ऑब्सट्रक्टिंग द फ़ील्ड) में आउट दिया गया है.
ये रिकॉर्ड बना है कोलकाता नाइट राइडर्स के यूसुफ़ पठान के नाम. पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ मैच में रन लेने की कोशिश के क्रम में यूसुफ़ पठान ने गेंद को पैर से मारा, जब क्षेत्ररक्षक गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. अंपायर ने तीसरे अंपायर से सलाह ली और रीप्ले देखने के बाद यूसुफ़ पठान को आउट दे दिया गया.
No comments:
Post a Comment